जदयू में दमदार वापसी के बाद उपेंद्र कुशवाहा अब प्रदेश की यात्रा पर निकल रहे हैं. कल चंपारण के वाल्मिकीनगर से उनकी यात्रा शुरू होगी. इसके लिए वो पटना से निकल गये हैं.
अपने इस यात्रा के दौरान कुशवाहा कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार की ओर से चलायी गयी योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे और उनसे सरकार के किए गए काम को लेकर फीडबैक भी लेंगे.
प्रदेश की यात्रा पर निकलते हुए जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘कोरोना महामारी की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले हुए लंबे समय हो गया है. इसी वजह से मैंने राज्य भर के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए व हालचाल जानने के लिए इस यात्रा पर निकलने का फैसला किया है.’
इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा सभी जिलों में प्रवास करेंगे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वह मुलाकात करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने यात्रा पर निकलने से पहले कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की ओर से किये जा रहे कामों की जानकारी लोगों को देने के मकसद से राज्य भर में यह यात्रा हो रही है.
उपेंद्र कुशवाहा पहले चरण में कल यानी 10 जुलाई से पश्चिमी चंपारण से यात्रा शुरू करेंगे. 11 जुलाई को मोतिहारी, 12 जुलाई को सीतामढ़ी और 13 जुलाई को मधुबनी जायेंगे. इसके बाद 22 जुलाई को रोहतास, 23 जुलाई को कैमूर, 24 जुलाई को बक्सर और 25 जुलाई को भोजपुर का दौरा उपेंद्र कुशवाहा करेंगे.
लोगों से मिलते हुए उपेंद्र कुशवाहा बाढ़ प्रभावित जिलों का भी दौरा करेंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानियों के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही प्रदेश के किसी दलित बस्ती में चल रहे वैक्सीनेशन को देखने जायेंगे. पार्टी के नेताओं के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, किसी गरीब, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के यहां जाकर भूजा खायेंगे और चाय पीयेंगे.