बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक बैठक की. इस दौरान वे आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के 15 वर्षों तक के शासनकाल के दौरान हुई चर्चित घटनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आज बताना चाहिए कि आखिर आरजेडी के गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी और इसका क्या उद्देश्य है.
नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सच तो यह है कि लालू यादव के भ्रष्टाचार में संलिप्तता उजागर होने के बाद सत्ता पर काबिज रहने के लिए परिवारवाद को राजनैतिक संस्थागत रूप दिया गया. हमारी उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष अपने वर्चुअल सम्मेलन में गठन के पीछे के मूल उद्देश्यों की चर्चा करेंगे.
‘सेहत को देखते हुए लालू यादव को करना चाहिए आराम’
नीरज कुमार ने लालू यादव की एक पिछली वर्चुअल मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि लालू विधायक से बात करते हैं तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है. उन्हें अपनी स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आराम करने की जरूरत है, लेकिन पार्टी के लोग और उनका परिवार राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
कहा कि जगह-जगह पोस्टर लगा है लालू और राबड़ी रिटर्न, यानी वही जगंल राज रिटर्न. आरजेडी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू और राबड़ी की तस्वीर को पोस्टर से गायब कर दिया था. आज क्या मजबूरी आ गई कि फिर से उनकी तस्वीर को लगाया गया है. लालू यादव का इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया जा रहा.