१५ जून से नालंदा‚ नवादा‚ शेखपुरा एवं जमुई के बसों का परिचालन पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया से सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थल भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी ससमय पूरा कर लेने का सख्त निदæश दिया। उन्होंने द्वितीय चरण के तहत चार जिलों के लिए बस सेवा नियत तिथि को ही सुचारू रूप से शुरू कराने के लिए ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ आईएसबीटी में बैठक की। बैठक में पाकिंर्ग व्यवस्था‚ काउंटर व्यवस्था‚ सर्विस स्टेशन‚ फेरी सेवा‚ ट्रैफिक व्यवस्था‚ शौचालय‚ पेयजल सहित यात्री सुविधाओं पर विचार–विमर्श किया गया। प्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव/समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदæश दिया॥। प्राइवेट बसों के साथ उस जिले की सरकारी बसें भी आईएसबीटी से परिचालित होंगी। सिटी बसों का परिचालन बांकीपुर बस स्टैंड से ही होगा। मीठापुर बस स्टैंड से बेहतर एवं आधुनिक सुविधा आईएसबीटी में प्रदान की गई है‚ जो यात्रियों एवं बस मालिकों के लिए हितकारी होगी। मीठापुर बस स्टैंड आठ एकडÃ में है जबकि आईएसबीटी २५ एकडÃ में फैला है‚ जिसमें १० एकडÃ में भवन का निर्माण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। करीब ११ एकडÃ में बसों के पाकिंर्ग की व्यवस्था है। जुलाई २०२१ तक मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से पाटलिपुत्रा बस स्टैंड में शिफ्ट करने का लIय है। इस लIय को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का निदæश अधिकारियों को दिया है। इस क्रम में मीठापुर से आईएसबीटी के लिए फेरी सेवा शुरू की जाएगी ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसें चालू करने को कहा‚ जो मीठापुर से बैरिया के बीच गमनागमन करेगी। इसके अतिरिक्त यात्रियों के आवागमन के लिए सिटी बस व ऑटो सेवा की भी व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर बसों की पाकिंर्ग के लिए जिलावार स्थल निर्धारित करने का निदæश दिया। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिलावार पाकिंर्ग चिह्नित करने को कहा। ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप जिलाधिकारी ने टिकट काउंटर की व्यवस्था भूतल पर करने तथा बसों की साफ–सफाई एवं धुलाई के लिए सर्विस स्टेशन बनाने का निदæश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर बसों से एक महीना तक २४ घंटे के लिए एक बार ही चुंगी लेने का निदæश दिया। एक महीना के बाद विचारोपरांत आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर आवश्यक एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया‚ जिसमें अपर समाहर्ता राजस्व‚ जिला परिवहन पदाधिकारी‚ बुडको के पदाधिकारी‚ ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में नगर आयुक्त पटना नगर निगम हिमांशु शर्मा‚ पुलिस अधीक्षक यातायात डी अमरकेश‚ उप विकास आयुक्त रिची पांडे‚ अपर समाहर्ता राजस्व‚ जिला परिवहन पदाधिकारी‚ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता‚ बुडको के अभियंतागण सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा ट्रांसपोर्ट संघ के प्रतिनिधि एवं अटो संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे॥।
भारत की लाइफ लाइन पर किसकी नजर?
इंडियन रेल करोड़ों भारतीयों की लाइफ लाइन है. हर दिन करोड़ों लोग अलग-अलग ट्रेनों से सफर करते हैं. ट्रेनों से...