बिहार में कोरोना के आंकड़ों में पाबंदी से ही राहत मिली है, लेकिन मौत के आंकड़ों ने थोड़ा चिंतित जरूर किया है। जून के 8 दिनों में 295 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7829 लोग संक्रमित हुए। राहत की बात है कि इस दौरान 15872 लोगों ने कोरोना को मात दी है। एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आई है। आंकड़ा अब 7897 पहुंच गया है। लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो मामले फिर तेजी से बढ़ने लगेंगे।
बीते दिन 711 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि, 34 लोगों की कोराेना से मौत हो गई। 1 लाख 3 हजार 46 सैम्पल की कोरोना जांच हुई। अब राज्य में संक्रमण दर 0.68 फीसदी हो गई। शिवहर जिले में एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं मिले।
पाबंदियों के कारण मिली बड़ी राहत
पाबंदियों के कारण ही बड़ी राहत मिली है। अभी राज्य में एक्टिव मामले 8338 है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.13% पहुंच गई है। राज्य में 8 जून तक कुल 714590 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 701234 संक्रमण से ठीक हुए हैं। 8 जून तक राज्य में 5458 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार के अस्पतालों में अब बेड खाली मिलने लगे हैं. अधिकतर अस्पतालों में अब राहत वाली दृश्य दिख रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे में लॉकडाउन लगाया गया. जिसके बाद लगातार कोरोना के नये मामलों में कमी आनी शुरू हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमित लोगों ने अस्पताल के बदले होम आइसोलेशन को अधिक अपनाया और सामान्य मामलों में घरों में रहकर ही अपना इलाज कराया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जुलाई महीने में जब कोरोना की पहली लहर के चपेट में पूरा देश आया था, तब बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 7289 दर्ज की गई थी. वहीं दूसरी लहर में बिहार में तेजी से ये आंकड़े भागने शुरु हुए. लेकिन अब राहत की बात यह है कि नये केस के साथ ही एक्टिव केस भी अब घटने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से मिली सूचना के मुताबिक, 8 जून 2021 को प्रदेश में कुल 7897 सक्रिय मामले रह गए थे. इनमें एक दिन पहले तक 6794 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. मंगलवार की सुबह तक पटना में कुल 958 एक्टिव केस थे. वहीं एक दिन पहले यानी 7 जून को बिहार में कुल 8230 सक्रिय मामले थे.
बता दें कि राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट लगातार 98% से ऊपर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1010 मरीजों के ठीक होकर घर वापस लौटने के साथ ही राज्य का कोरोना का रिकवरी रेट 98.13%पर पहुंच गया है. इधर राज्य में एक्टिव केस घटकर अब 7897 पर आ गया है.इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 34 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी है. राज्य में टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को कुल 66260 लोगों को कोरोना कै वैक्सीन दिया गया.
बीते दिन किस जिले में कितने नए मामले आए
अररिया – 20
अरवल – 3
औरंगाबाद – 18
बांका – 2
बेगूसराय – 11
भागलपुर – 9
भोजपुर – 9
बक्सर – 6
दरभंगा – 31
पूर्वी चंपारण – 23
गया – 34
गोपालगंज – 40
जमुई – 10
जहानाबाद – 2
कैमूर – 2
कटिहार – 24
खगड़िया – 7
किशनगंज – 23
लखीसराय – 6
शिवहर- 0
मधेपुरा – 17
मधुबनी – 14
मुंगेर – 23
मुजफ्फरपुर – 30
नालंदा – 13
नवादा – 13
पटना – 65
पूर्णिया – 58
रोहतास – 10
सहरसा – 15
समस्तीपुर – 22
सारण – 31
शेखपुरा – 4
सीतामढ़ी – 10
सीवान – 15
सुपौल – 66
वैशाली – 10
पश्चिमी चंपारण – 8
बाहर से आए संक्रमित – 7
कोरोना अस्पताल नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पताल में एक निगेटिव एवं तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत सोमवार की देर रात इलाज के दौरान हो गयी। मृतक मरीज पटना निवासी ५० वर्षीया लक्ष्मी देवी है। मरीज १२ मई को भर्ती कराया गया था और वह निगेटिव हो गयी थी। अन्य मृतक मरीज सुदिहा‚ परसा‚ पटना निवासी ७३ वर्षीय गिरजा सिंह‚ वैशाली हाजीपुर निवासी ७० वर्षीय नंदजी राम और रामपुर‚ परासी‚ अरबल निवासी ७ वर्षीय रिशु है। इस संबंधमें अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मियोलॉजिस्ट ड़ॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों कोगंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गयी। चिकित्सकों ने बताया कि शवों का सरकार व ड़व्ल्यूएचओ की गाइड़लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जायेगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी चल रही है। अस्पताल में अब तक ६५६ कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। साथ ही‚ ३० से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है।
पांच मरीजों ने बीमारी को दी मात
नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पपताल में मंगलवार को कोरोना के पांच मरीजों ने बीमारी को मात दी और घर वापस लौट गए। अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मिलॉजिस्ट व नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पांच मरीजों को डि़स्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल में अभी ५९ मरीजों का इलाज चल रहा है और ४४१ बेड़ कोरोना मरीजों के लिए खाली हैं।
आईजीआईएमएस में कोरोना से ६ की गई जान
आईजीआईएमएस में पिछले २४ घंटे में ०६ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि कोरोना के ०७ नए मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए एड़मिट किया गया और ०५ मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डि़स्चार्ज कर दिया गया। यह जानकारी मेडि़कल सुपरिटेंडें़ट सह कोविड़–१९ के नोड़ल ऑफिसर प्रो मनीष मंड़ल ने दी। अस्पताल में फिलहाल कुल १७२ कोरोना के मरीज इलाजरत हैं‚जबकि २१८ ऑक्सीजनयुक्त बेड़ खाली है।
म्यूकरमाइकोसिस से किसी मरीज की मौत नहीं
आईजीआईएमएस में २४ घंटे में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाजरत किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं २ नए मरीजों को एड़मिट किया गया। १०१ कुल ब्लैक फंगस मरीजों का अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है। उनमें से ७ म्यूकरमाइकोसिस मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं‚ जबकि ८६ म्यूकरमाइकोसिस मरीज कोरोना निगेटिव हैं। जबकि संदिग्ध एड़मिट मरीजों की संख्या ०२ है। २४ घंटे में ८ मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है।
एम्स में कोरोना से एक की गई जान
पटना एम्स में मंगलवार को नौबतपुर के १ व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि १५ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एड़मिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। नोड़ल आफिसर ड़ॉ. संजीव कुमार के मुताबिक नौबतपुर की ५३ वर्षीय शकुंतला देवी की मौत कोरोना से हो गयी है। आइसोलेशन वार्ड़ में १५ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमें पटना के १२ लोगों समेत वैशाली‚ बेगूसराय‚ नेपाल‚ सुपौल समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में १५ लोगों ने कोरोना को मात दे दी‚ जिन्हें अस्पताल से डि़स्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड़ में एड़मिट कुल ९८ मरीजों का इलाज चल रहा था
पीएमसीएच में दो मरीज मरे
पीएमसीएच में मंगलवार को दो मरीजों ने कोरोना को मात दी‚ जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि एक मरीज की मौत भी हो गई। कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ। कोविड वार्ड में सिर्फ छह मरीज भर्ती हैं। पीएमसीएच के कोरोना नोडल अफिसर डॉ. अजय अरुण ने बताया कि वैशाली की ४० वर्षीय ध्रुवकला देवी की मौत कोरोना से हो गई॥। पीएमसीएच में मंगलवार को ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गई और चार नए मरीज भर्ती हुए। तीन को डि़स्चार्ज कर दिया गया॥।