राज्य के हर गांव में अब एमबीबीएस डाक्टरों की तैनाती होगी। इसके लिए चिकित्सकों के 2850 पद सृजित किये गये हैं। सभी सीटों पर संविदा के आधार पर एमबीबीएस चिकित्सकों की बहाली की जायेगी। यह निर्णय नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। इसके साथ मंत्रिपरिषद ने कुल 13 एजेंड़ों पर मुहर लगायी। मंत्रिपरिषद की बैठक में गरीबों को मुफ्त अनाज देने के लिए ११७ करोड राशि की मंजूरी दी गयी। इन पैसों से ८.७१ करोड लाभुकों को अनाज मिलेगा। राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में मुफ्त अनाज देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी। इसी के तहत मंत्रिपरिषद ने इसकी मंजूरी दी। मंत्रिपरिषद ने कोविड़ टीकाकरण के लिए १००० करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए हर प्रखंड में दो–दो एम्बुलेंस खरीदने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। ग्राम परिवहन परियोजना के तहत सरकार सब्सिडी देगी। एम्बुलेंस के लिएअधिकतम दो लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। कोविड संक्रमितों को हॉस्पिटल तक लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मंत्रिपरिषद ने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए १७१६ करोड रुपये की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने बिहार नगर कल्याण एवं निबंधन संवर्ग नियमावली २०२१‚ बिहार नगरपालिका नगर योजना पर्यवेक्षक संवर्ग नियमावली २०२१‚ बिहार नगरपालिका राजस्व एवं लेखा संवर्ग नियमावली २०२१‚ बिहार लोक स्वच्छता एवं अपविष्ठ प्रबंधन संवर्ग नियमावली‚ बिहार नगरपालिका लिपकीय नियमावली २०२१ पर भी मंत्रिपरिषद ने मुहर लगा दी है।
बिहार में आज वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें बिहार के शिक्षकों के वेतन के लिए करीब 1716 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि यह राशि केंद्र सरकार के हिस्से की है। अभी की स्थिति में केंद्र से यह राशि मिलने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए बिहार सरकार ने अपने कोष से मंजूरी दे दी है। इस राशि से बिहार के करीब 3 लाख शिक्षकों को दो माह का वेतन मिल सकेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा था- जल्द होगा भुगतान
बीते 7 मई को ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि बिहार में सभी शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान अगले दो सप्ताह के अंदर हो जाएगा।अल्पसंख्यक विद्यालयों और मदरसों में भुगतान ईद-उल फित्र से पहले करना का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ संस्कृत शिक्षण संस्थानों के वेतन और पेंशन की राशि भी आवंटित की गई है।
नगर पंचायत शिक्षकों को मिली थी राशि, इंतजार में थे शेष शिक्षक
इससे एक दिन पहले 6 मई को 66,104 नगर पंचायत प्रखंड शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जीओबी मद की राशि का आवंटन जारी कर दिया था। इस मद में कुल 862 करोड़ 36 लाख 26 हजार 692 रुपए जारी किए गए थे। इसके बाद बाकी बचे 2 लाख 56 हजार 896 नियोजित शिक्षकों ने भी वेतन भुगतान के लिए मांग तेज की थी. इन्हें समग्र शिक्षा अभियान (SSA) मद से वेतन का भुगतान होता है। इन शिक्षकों का 3 से 4 महीने का वेतन बकाया है।