गेस्ट फैकल्टी (अतिथि शिक्षक) के लिए खुशखबरी है। अब इन्हें प्रति क्लास 1500 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में ८ एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अंतर्गत ६०४३ करोड की सब्सिडी को भी स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की कबाड की गाडियों और उपकरणों को बेचने के लिए ई–टेंडर मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन का गठन करने को लेकर अनुशंसा की गई। नीतीश सरकार ने कैबिनेट में फैसला लेते हुए राज्य के विश्वविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि अंशकालीन शिक्षकों के मानदेय में बढोतरी की मंजूरी दी है। पहले बिहार के गेस्ट फैकल्टी को १००० रुपए प्रति क्लास दिए जाते थे‚ अब उसे बढाकर १५०० रुपए कर दिया गया है। वहीं पहले गेस्ट फैकल्टी को २५ हजार रुपए तक की ही क्लास दी जाती थी। अब उसे बढाकर ५० हजार कर दिया गया है। पूरे बिहार में १६०० गेस्ट फैकल्टी हैं। आने वाले समय में और गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा। इसको लेकर एक कमिटी का गठन भी किया जाएगा। नीतीश कैबिनेट ने नियुक्ति के लिए गठित होने वाली चयन समिति की संरचना में संशोधन और उनकी नियुक्ति संबंधी सेवा सदन में आंशिक संशोधन की स्वीकृति दी है। राज्य में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना की स्वीकृति दी गई है। हर जिला में वृद्धजनों के लिए १०० बेड और अनुमंडल में ५० बेड के ६९५० आवासन क्षमता वाले आश्रय स्थल की स्वीकृति भी दी गई है। ॥
२८ पदों का सृजन
मंत्रिमंडल की इस बैठक में बिहार तकनीकी सेवा आयोग में राज्यपत्र और राजपत्रित के लिए २८ पदों का सृजन किया गया है। वहीं बिहार सूचना आयोग में तीन वाहन चालक के पदों को मंजूरी दी गई है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग में विधि पदाधिकारी के एक पद सृजन की स्वीति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के कबाड की गाडियों को बेचने के लिए ई टेंडर मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन के गठन की भी स्वीकृति दी है। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ६०४३ करोड की सब्सिडी को भी मंजूरी और अतिथि शिक्षकों के चयन के लिए एक समिति का होगा गठन॥ राज्य में हर जिला में १०० और अनुमंड़ल में ५० बेड का वृद्धाश्रम॥ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ६०४३ करोड की सब्सिडी को भी मंजूरी॥ और अतिथि शिक्षकों के चयन के लिए एक समिति का होगा गठन॥ राज्य में हर जिला में १०० और अनुमंड़ल में ५० बेड का वृद्धाश्रम॥
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना का ऐलान कर मोदी सरकार ने चला ट्रंप कार्ड
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने जाति आधारित जनगणना को मंजूरी देकर...