कृषि कानूनों समेत किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. खासकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को कृषि कानून से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर घेरने की कोशिशों में लगी हुई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते हुए सरकार पर तंज कसा.
राहुल गांधी ने रविवार को किसानों को एमएसपी देने की मांग करते हुए लिखा, “जीविका अधिकार है, उपकार नहीं!” इससे, पहले उन्होंने शनिवार को किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा, “देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!”
उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून की आलोचना करने को लेकर विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को कहा ऐसा लग रहा है कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो इसके बारे में बारिकी से जानकारी नहीं जुटा रहे हैं. मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हम संशोधन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप इसे त्रुटिपूर्ण न कहें, क्योंकि कोई भी इस बारे में सकारात्मक जवाब देने की स्थिति में नहीं है कि इस कानून में कमी क्या है.
इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली। किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है, इस तरह की क्रूरता सांगगांठ वाले पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए है। देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कंपनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कंपनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मजदूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।
जबकि इससे पहले भी उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का बिना नाम लिए तंज कसा था और उनकी तुलना तानशाहों से की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि आखिर क्यों बहुत सारे तानाशाहों के नाम ‘ M’ से शुरू होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ प्रमुख तानाशाहों के नाम भी लिखे थे, जो निम्नलिखित हैं…
मार्कोस (Marcos)
मुसोलिनी (Mussolini)
मिलोसेवी (Milošević)
मुबारक (Mubarak)
मोबुतु (Mobutu)
मुशर्रफ (Musharraf)
माईकोम्बरो (Micombero)
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा काफी भड़क गई थी, उसने कहा था कि शायद राहुल गांधी भूल गए हैं कि मोती लाल नेहरू का नाम भी M से ही शुरू होता है।