प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली रैली कर रहे हैं. इसके लिए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर भव्य तैयारी की गई है. पीएम दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले, ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Kolkata's Brigade Parade Ground to address a public rally. pic.twitter.com/GDTOmvzsfO
— ANI (@ANI) March 7, 2021
कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं. पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं. हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं. जो हमारा हक छीनने की कोशिश करेगा, हम खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है. मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं.
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ब्रिगेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता मंच पर मौजूद रहे. मंच पर आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी के विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया.
Kolkata: Mithun Chakraborty greets Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Brigade Parade Ground pic.twitter.com/meZyczEJFZ
— ANI (@ANI) March 7, 2021
पिछले हफ्ते से ही लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली में शिरकत कर सकते हैं। आज इसकी पुष्टि भी हो गई। शनिवार रात ही भाजपा के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में मिथुन चक्रवर्ती के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। कैलश विजयवर्गीय ने इंडिया टीवी को बताया कि वो आज की रैली में बीजेपी में शामिल होंगे। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि मिथुन भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं, हालांकि इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज की रैली में कोई बड़ा ऐलान खुद पीएम मोदी द्वारा किया जा सकता है।
Kolkata: People in large numbers gathered at Brigade Parade Ground for Prime Minister Narendra Modi's public rally#WestBengal pic.twitter.com/c9AkMp64Ul
— ANI (@ANI) March 7, 2021
सिलीगुड़ी में दीदी दिखाएंगी पावर
एक तरफ जहां बीजेपी पीएम मोदी की रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी सिलीगुड़ी में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने वाली हैं। ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ ‘पदयात्रा’ आयोजित करेंगी। वह शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचीं और घोषणा की कि रैली दोपहर 1 बजे शुरू होगी। TMC चीफ ने कहा कि रैली में भाग लेने वाले कई लोग विरोध जताने के लिए खाली एलपीजी सिलेंडर लेकर आएंगे। राज्य सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि रैली महिला दिवस से ठीक पहले आयोजित की जा रही है, रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है।
शुभेंदु बोले- ममता को हराऊंगा
भाजपा नेता शुभेंदू अधिकारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर ”बाहरी” करार देते हुए दावा किया कि वह बनर्जी को करारी शिकस्त देने को लेकर ”200 फीसदी” आश्वस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं। भाजपा ने बनर्जी के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे अधिकारी को पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री भी ताल ठोक रही हैं। कोलकाता के बेहाला इलाके में आयोजित एक रैली में अधिकारी ने बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ” आपने अपनी भवानीपुर सीट क्यों छोड़ दी? आप क्यों वहां से भाग खड़ी हुईं? ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने मित्रा संस्थान के बूथ पर 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी? यहां तक की आप अपने क्षेत्र में भी नहीं जीत सकतीं।”