केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु और केरल दौरे पर हैं। पहले वे तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे। यहां उन्होंने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने सुचिंद्रम टाउन से डोर-टू-डोर अभियान ‘विजय संकल्प महासंपर्क’ की शुरुआत की। इस दौरान खुद भी लोगों से जाकर मिले।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर पहुंचेंगे. अमित शाह चुनावी घोषणा होने के बाद केरल और तमिलनाडु में चुनावी बिगुल फूकेंगे. अमित शाह दोनों राज्यों में बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
डोर-टू-डोर कैंपैन की शुरुआत करेंगे गृह मंत्री
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बीजेपी के डोर-टू-डोर कैंपैन विजय संकल्प महासंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे.
कन्याकुमारी में शाह का रोड शो
सुचिंद्रम टाउन के बाद शाह एक रोड शो करेंगे। गृह मंत्री रोड शाह शो के बाद दोपहर 12.30 बजे कन्याकुमारी में उडुप्पी होटल में कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह केरल के लिए रवाना हो जाएंगे।
केरल विजय यात्रा में हिस्सा लेंगे
शाम 4.30 बजे शाह केरल के त्रिवेंद्रपुरम में श्री रामकृष्ण मठ जाएंगे। इसके बाद वे यहीं शाम 6 बजे पार्टी की केरल विजय यात्रा में हिस्सा लेंगे। शाह यहां शणकुमुखम बीच पर भाषण भी देंगे। शाह अपनी यात्रा के दौरान त्रिवेंद्रपुरम में भाजपा की विशाल रैली को संबोधित करेंगे।
केरल में बीजेपी की विजय यात्रा
इसके अलावा गृह मंत्री केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की केरल विजय यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
तमिलनाडु में AIADMK के साथ बीजेपी का गठबंधन
जान लें कि तमिलनाडु में बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु विधान सभा चुनाव एक ही चरण में होगा. तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग 6 अप्रैल, 2021 को होगी और काउंटिंग 2 मई को की जाएगी.
बता दें कि तमिलनाडु में 16वें विधान सभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को कुल 6,28,23,749 वोटर वोट डालकर अपना विधायक चुनेंगे. जान लें कि तमिलनाडु में कुल 140 विधान सभा सीटें हैं. जिनपर चुनाव कराए जाएंगे. सिंगल फेस में ही सभी सीटों पर वोटिंग होगी.