भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए निकाली गई ट्रैक्टर रैली में जिस व्यक्ति की मृत्यु ट्रैक्टर पलटने से हुई‚ उसकी मातमपुर्सी में जाकर प्रियंका गांधी ने किसानों के बहाने हिंसा फैलाने वाली ताकतों का दुस्साहस बढाया। कांग्रेस अब तक यह झूठ बोल रही है कि उस आंदोलकारी को पुलिस की गोली लगी थी‚ जबकि इस खबर के चलते एक टीवी न्यूज चैनल अपने वरिष्ठ एंकर–संपादक को दंडित कर चुका है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण था कि गुमराह किसानों ने टैक्टर जैसे कृषि वाहन का इस्तेमाल पुलिसकर्मियों को कुचलने और तोडफोड की नीयत से किया‚ लेकिन कांग्रेस ने इस घटना की निंदा तक नहीं की॥। श्री मोदी ने कहा कि प्रियंका गांधी उन ४०० घायल पुलिसकर्मियों में से किसी का हाल पूछने क्यों नहीं गईं‚ जिन्होंने तिरंगे के सम्मान की रक्षा करते हुए हमले सहे पर एक भी गोली नहीं चलायी। कांग्रेस‚ राजद और वामपंथियों को किसानों के बीच छिपे खालिस्तानी‚ आतंकवादी नहीं‚ केवल वोट दिखायी देते हैं। ॥ श्री मोदी ने कहा कि चौरी चौरा कांड हमें गांधी जी की इस निष्ठा की याद दिलाता है कि अच्छे उद्ेश्य के लिए भी बदले की भावना से की गई हिंसा जायज नहीं। ९९ साल पहले इसी दिन उन्होंने चौरी चौरा फूंकने और अंग्रेजों को जिंदा जलाने की घटना के बाद असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया था। आज जो लोग गांधी के आदर्श नहीं‚ केवल उनके सरनेम का राजनीतिक इस्तेमाल करते हैं‚ उन्होंने गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद भी किसान आंदोलन स्थगित करने की अपील नहीं की। कांग्रेस से गांधीवाद की आत्मा निकल चुकी है।
भंगेड़ी हैं, सदन में भांग खाकर आते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 9वें दिन बुधवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। विधानसभा के बाहर पूर्व CM...