बजट थकाऊ‚ पकाउ ‚ उबाउ और बिकाउ है। पेट्रोल पर २.५ रुपये और डीजल पर चार रुपए सेस बढा दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमत कम है फिर भी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि किए जा रही है। यह देश के मिडिल क्लास की कमर तोडने जैसा है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहीं। वे आम बजट पर जाप कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक सबसे अधिक प्रभावित हुए। लेकिन इस बजट में उनके राहत के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उनके आवास और रोजगार पर कोई चर्चा नहीं हुई। बजट को चुनावी करार देते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट को बंगाल असम‚ केरल और तमिलनाडु में होने वाले चुनावों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग को दोहराते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पूंजी के अभाव में जो कुछ कारखाने बचे हुए थे वो भी बंद हो रहे हैं। बिहार में बंद पडे कारखानों को खोलने के लिए विशेष पैकेज की आवश्यकता है। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह‚ राजेश रंजन पप्पू सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे।
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के IB अफसर की मौत, पत्नी-बच्चों के सामने मारी गोली,
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके मंगलवार दोपहर 2.45...