जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्ष २०२१–२२ के आम बजट में कृषि‚ युवा‚ स्वास्थ्य के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। अकेले स्वास्थ्य के क्षेत्र में २.२३ लाख करोड रुपये की व्यवस्था की गई है जो पिछले साल से १३७ प्रतिशत अधिक है। यह बजट कोरोना संकट काल के बाद आया है। इस संकट के दौर में भी केन्द्रीय सरकार ने सकरात्मक बजट पेश किया है। ऐसे समय मे जब टैक्स वसूली मे भारी दिक्क्त हो रही है इसके बाद भी आम लोगों पर बोझ नहीं बढा है। यह बजट प्रदेश के विकास में गति प्रदान करने में सहायक होगा। जदयू प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने आम बजट २०२१–२२ को संतुलित व स्वगातयोग्य बताया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सिन देने के लिए बजट में ३५ हजार करोड रुपये का प्रावधान होने से महामारी से लडने में मदद मिलेगी।
बजट संतुलित व संतोषप्रदः लोजपा
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान‚ दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद पशुपति कुमार पारस और प्रदेश लोजपा अध्यक्ष सांसद प्रिंसराज ने केन्द्रीय बजट को संतुलित और संतोषप्रद बताया। नेताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लाया गया बजट देश को आर्थिक मंदी से उबारने और आत्मनिर्भर निर्माण में राह दिखाएगा। लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी‚ श्रवण अग्रवाल‚ राजेन्द्र विश्वकर्मा‚ सौलत राही‚ राजेश भट्ट आदि बजट का स्वागत करने वालों में शामिल हैं