प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड़–१९ टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे और इसके मद्देनजर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की पर्याप्त खुराकें भेज दी गई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है‚ “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी १६ जनवरी को सुबह १०.३० बजे वीडि़यो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशव्यापी कोविड़–१९ टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़़ा टीकाकरण अभियान होगा।’ इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के ३००६ स्थान डि़जिटल माध्यम से जुड़ेंगे और हर केंद्र पर १०० लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। बयान में कहा गया कि यह टीकाकरण अभियान जन भागीदारी के सिद्धांत के तहत प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा‚ जिसमें पहले चरण के तहत सरकारी व निजी क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीड़ीएस कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। बयान के मुताबिक‚ नागर विमानन मंत्रालय के सक्रिय सहयोग से सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की पर्याप्त खुराकें भेजी गई हैं तथा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने इन्हें सभी जिलों में भेज दिया है।
देश में टीका लगना शुरू होने से कोरोना के तेवर पस्त पड़़ गए हैं। अमेरिका और ब्रिटेन‚ फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज हो गई है लेकिन इस मोर्चे पर भारत को भारी राहत मिली है। देश में पिछले सात दिन से रोजाना २० हजार से कम नए केस सामने आए हैं। कोरोनो से मौत का आंकड़़ा भी पिछले २० दिनों से ३०० से नीचे बना हुआ है।
तेजी से घट रहे सक्रिय केस
भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना के १६‚९४६ नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढकर १.०५ करोड़़ हो गई। इनमें से १.०१ करोड़़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब भी तीन लाख से कम है। अभी २.१३ लाख लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का २.०३ फसीद है। आईसीएमआर के अनुसार देश में अभी तक कुल १८.४२करोड़़ नमूनों की जांच की गई। इनमें से ७‚४३‚१९१ नमूनों की जांच बुधवार को की गई।