बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में कई बेहद खूबसूरत तस्वीर देखी गई. प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव की मौजूदगी में तमाम नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. एक जमाने में लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहलाने वाले रामकृपाल यादव इस बार दानापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
बतौर विधायक शपथ लेने के बाद रामकृपाल यादव नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पास गए और उनसे गले मिले. तेजस्वी यादव ने भी मुस्कुराते हुए रामकृपाल यादव से मिले. रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव की पीठ ठोकी. बीजेपी विधायक अक्सर कहते रहे हैं कि तेजस्वी यादव को उन्होंने अपनी गोद में खिलाया है. यह तस्वीर देखकर ऐसा लगा वह अपने भतीजे को गले लगा रहे हों.
शपथ ग्रहण करने के बाद रामकृपाल यादव सबसे पहले सदन में मौजूद तमाम सदस्यों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर भी छूए. इसके बाद वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास पहुंचे और उन्हें लगे लगा लिया. सार्वजनिक जीवन में शायद यह पहला मौका रहा जब रामकृपाल यादव और तेजस्वी यादव इस तरह से मिले हैं.
आरजेडी विधायक चंद्रशेखर और आईपी गुप्ता ने भी छूए नीतीश के पैर
विधानसभा शीतकालीन सत्र में शपथ ग्रहण के दौरान और भी कई अच्छी तस्वीरें देखी. आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर भी विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचे और उनका पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके अलावा इंडिया इन्क्लूसिव पार्टी के प्रमुख और पहली बार विधायक चुनकर सदन में पहुंचे आईपी गुप्ता ने भी शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के पैर छूए.
सोमवार को सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शपथ ली, जिसके बाद विजय सिन्हा ने शपथ लिया. पहले दिन कुल 243 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण किया जाएगा. इसके साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी होगी. दो दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन कराया जाएगा. यह सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा और पांच कार्यवाही आयोजित होंगी.







