एनडीए विधायक दल की बैठक दोपहर 3:30 बजे
एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आज शाम 3:30 बजे विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में होगी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी घटक दलों के नेताओं का संक्षिप्त संबोधन होगा. इस बैठक के बाद, एनडीए के सभी पांच घटक दलों के विधायक दल के नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे. यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को राज्यपाल को सौंपे गए उस पत्र के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा को भंग करने का आग्रह किया था, जबकि 17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त होना है.
BJP और JDU विधानमंडल दल की बैठक आज
बुधवार को नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी, जिसकी शुरुआत भाजपा और जदयू के विधानमंडल दल के सदस्यों की अलग-अलग बैठकों से होगी. भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में शुरू होगी, जिसके लिए सदस्यों को 10:30 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. ठीक उसी समय जदयू विधानमंडल दल के सदस्य भी एक अणे मार्ग पर अपनी बैठक शुरू करेंगे.
बिहार में नई सरकार गठन की तैयारी तेज़ हो गई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम पटना पहुंचेंगे. उनका आगमन रात 8:30 बजे तय है. अमित शाह कल गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
शुभ काल में होगा शपथ ग्रहण, ज्योतिषी ने बताया मुहूर्त
शपथ ग्रहण के बाद 18वीं विधानसभा का होगा गठन
कल 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके तहत सबसे पहले एक प्रोटेम स्पीकर का चयन किया जाएगा. प्रोटेम स्पीकर का मुख्य कार्य नव-निर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाना होगा और इसी क्रम में विधानसभा के नए अध्यक्ष का भी निर्वाचन किया जाएगा. चूंकि विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है, इसलिए उम्मीद है कि नए विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होगा.
एनडीए के सभी नेताओं और सीएम के साथ पीएम खुद आएंगे- राज भूषण चौधरी
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी का कहना है, “… एनडीए के सभी नेताओं और सीएम के साथ पीएम खुद आएंगे। जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है और डबल इंजन सरकार में उन्होंने जो काम किया है, उसके लिए उन्हें बधाई।”
शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है- मैथिली ठाकुर
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक लोक गायिका मैथिली ठाकुर का कहना है, “मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगी. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला. शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है…”







