बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार, 20 नवंबर को गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह समारोह दोपहर 11:30 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आएंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ही पटना पहुंचेंगे.
शपथ ग्रहण से एक दिन पहले, यानी बुधवार को सबसे पहले भाजपा और जदयू विधायक दल की अलग-अलग बैठकें होंगी. इसके बाद एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जहां नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार दो उपमुख्यमंत्रियों और करीब 20 मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं. इस कैबिनेट में भाजपा, जदयू के अलावा लोजपा (रा), हम और रालोमो के विधायकों को भी जगह मिलेगी. भाजपा मंत्रियों की सूची को अमित शाह अंतिम रूप दे रहे हैं. रालोमो की प्रो. स्नेहलता को मंत्री बनाए जाने की संभावना है, जो सासाराम से पहली बार विधायक चुनी गई हैं.
आज चुने जाएंगे विधायक दल के नेता
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक में आज नेता चुना जाएगा. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता तय होगा. फिर नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जायसवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह उत्सव जैसा माहौल होगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के दो लाख से ज़्यादा लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







