विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि तमाम एग्जिट पोल हकीकत से कोसो दूर है. वीआईपी ने एग्जिट पोल को नकारा, कहा पिछले चुनाव की तरह गलत साबित होगा. देव ज्योति ने दावा किया कि युवा चेहरा तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने सिरे से नकार दिया है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दावा किया कि चुनाव रिजल्ट एग्जिट पोल के अनुमानों से कोसों दूर होगा.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ कुछ लोगों का सर्वे मात्र है. यह जमीनी हकीकत से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सारे एग्जिट पोल फेल साबित हुए थे.
वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि इस बार भी उसी कहानी को दोहराता यह एग्जिट पोल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया और विभिन्न इलाकों से जो रिपोर्ट आ रही है उससे साफ है कि लोग इस चुनाव में बदलाव को लेकर मतदान किया है और वर्तमान सरकार को हटाने के लिए वोट डाला है.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






