पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिहार चुनाव पर कहा, “जिस तरह से मतदान हुआ है, हम कह सकते हैं कि बिहार में हमारी पार्टी बहुमत हासिल करेगी…” उधर, जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव पर कहा, “इस बार मतदान प्रतिशत आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा है. मैं महीनों से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है. अब, जन सुराज की वजह से लोगों के पास एक विकल्प है. बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि लोग विकल्प पाकर खुश हैं, और छठ के बाद भी यहां रुके प्रवासी मज़दूरों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. वे इन चुनावों में ‘X’ फ़ैक्टर हैं… जन सुराज को पूरा भरोसा है. 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा…”
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल पूरा हुआ. इस बार मतदान प्रतिशत ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ. 75 साल में पहली बार इतने बड़े प्रतिशत में मतदान हुआ. इस पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि- बंपर वोटिंग बदलाव की झलक है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि – बिहार चुनाव के पहले चरण में एनडीए को भारी बढ़त मिली. बिहार के दंगल में आज प्रधानमंत्री मोदी की दो रैलियां होंगी. औरंगाबाद में दोपहर 1.45 बजे और भभुआ में दोपहर 3.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की 3 जनसभा और रोडशो. जेपी नड्डा की दो जनसभाएं. उधर, तेजस्वी यादव आज 17 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तो वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी दो जनसभाएं करने वाले हैं.
बिहार चुनाव 2025 लाइवः पटना के बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीग गृहमंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि- आज का दिन भारतीय चेतना की जागृति का दिन है. आज ही के दिन 150 साल पहले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी ने वंदे मातरम को सार्वजनिक किया था. बंकिम बाबू ने इस गीत की रचना कर के राष्ट्र चेतना का एक महामंत्र देश को देने का काम किया था. जो आगे चलकर देश की आजादी का एक उद्घोष भी बना और सूत्र भी बना. आज हम ‘वंदे मातरम’ के 150वें वर्ष का उत्सव मना रहे हैं. हम सब जानते हैं कि आजादी के आंदोलन के नेताओं ने जो स्वप्न महान भारत के लिए देखे थे, विगत 11 वर्षों में उन सपनों की पूर्ति के लिए देश के सामूहिक प्रयास से ढेर सारे काम हुए हैं. आज से पूरे देश में सामूहिक ‘वंदे मातरम’ के गायन के साथ, एक वर्ष तक भारत की चेतना के पुनर्जागरण का चरणबद्ध अभियान चलाया जाएगा. पूरे राष्ट्र में एक साथ-एक स्वर में वंदे मातरम का मंत्र और मंत्र के अंदर जो भावार्थ निहितार्थ है, उसके अनुरूप हमारा राष्ट्र जीवन हो, इसके लिए एक अभियान चलाया जाएगा.
एक महिला की 200 तस्वीरें…राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा आरोप
बिहार चुनाव 2025 लाइवःलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने अपनी प्रेजेंटेशन में दिखाया कि हरियाणा चुनाव वास्तव में चुनाव ही नहीं था; यह एक व्यापक चोरी थी. मैंने जो फर्जी वोट और फर्जी तस्वीरों के आरोप लगाए थे, उन पर चुनाव आयोग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. भाजपा चुनाव आयोग का बचाव तो कर रही है, लेकिन उसे नकार नहीं रही है… सच क्या है? सच तो यह है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. संविधान कहता है कि एक व्यक्ति एक वोट, लेकिन हरियाणा दिखाता है कि यहां एक व्यक्ति एक वोट नहीं था; यहां एक व्यक्ति के कई वोट थे, यहां ब्राज़ीलियाई महिला के वोट थे. एक बूथ पर एक महिला की 200 तस्वीरें हैं,. वे बिहार में भी यही करने जा रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी यही किया है. गुजरात में ये होता आ रहा है. यही मुख्य मुद्दा है…”
नीतीश की वापसी के लिए… मतदान प्रतिशत पर जेडीयू नेता संजय झा क्या बोले?
बिहार चुनाव 2025 लाइवः JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बिहार चुनाव पर कहा, “…लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है, यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है, यह मतदान सरकार की वापसी के लिए किया गया है. पिछले रिकॉर्ड को देखें, बिहार में, 2005 की तुलना में 2010 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, 2010 की तुलना में 2015 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, इसलिए यह प्रवृत्ति हमेशा से रही है कि जब अधिक मतदान होता है, तो सरकार वापस आती है… लोग सुरक्षा, शांति, समृद्धि, सुशासन के लिए वोट करने के लिए निकले. इस बार, 2010 से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे… नीतीश कुमार की वापसी के लिए वोट डाले गए हैं.”
पलायन बढ़ाने में कांग्रेस… लोजपा नेता का महागठबंधन पर हमला
बिहार चुनाव 2025 लाइवः LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, “जब भारत आज़ाद हुआ था तब बिहार ने भारत की GDP में लगभग 25% का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. यहां एशिया का सबसे बड़ा खाद कारखाना था… पटना विश्वविद्यालय एक ज़माने में बहुत प्रसिद्ध हुआ करता था, और इतिहास में इसे सबसे ज़्यादा बर्बाद करने का श्रेय कांग्रेस सरकारों को जाता है… हमारे पास खदानें रह गई, लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कारखाने चले गए. कांग्रेस की गलत नीतियों ने न सिर्फ़ बिहार का फ़ायदा उठाया, बल्कि यहां से पलायन को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाई. अगर पलायन और हमारे संसाधनों, खनिजों और पूंजी के पलायन के लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार कोई है, तो वह कांग्रेस और RJD हैं.” उन्होंने आगे कहा, “सभी ने मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह सुनिश्चित किया कि भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली सरकार सत्ता में न आए. विकास जारी रहना चाहिए…”
Bihar Chunav 2025 LIVE: 60% जनता बदलाव चाहती है… प्रशांत किशोर
बिहार चुनाव 2025 लाइवः गयाजी, बिहार: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव पर कहा, “इस बार मतदान प्रतिशत आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे ज़्यादा है. मैं महीनों से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है. अब, जन सुराज की वजह से लोगों के पास एक विकल्प है. बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि लोग विकल्प पाकर खुश हैं, और छठ के बाद भी यहां रुके प्रवासी मज़दूरों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. वे इन चुनावों में ‘X’ फ़ैक्टर हैं. जन सुराज को पूरा भरोसा है. 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा.”
क्या नितिन नवीन बिहार में अपना CM बनवा पाएंगे………….
‘नितिन की जिम्मेदारी सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि NDA के सहयोगियों को भी साथ लेकर चलना है।’ बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री...





