गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम मारपीट और तनाव की बड़ी खबर सामने आई है. आरोप है कि RJD को वोट नहीं देने के कारण सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई.
पीड़ितों के अनुसार, वे कल देर शाम वोट देकर घर लौट रहे थे, तभी RJD समर्थक अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया और BJP को वोट देने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मारपीट में पिता-पुत्र समेत कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दलित परिवार दहशत में है. इसके अलावा बैकुंठपुर थाना के बंगरा और महम्मदपुर थाना के देवकुली में भी मारपीट की घटना सामने आई है.




