बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान, भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी की ओर से महिलाओं के लिए की गई बड़ी घोषणा पर सवाल उठाते हुए इसे सिर्फ एक चुनावी जुमला बताया.
राहुल की सबसे बड़ी ‘दुश्मन’ का तेजस्वी पर निशाना, जानें क्या कहा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. मंगलवार को तेजस्वी यादव की ओर से महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा किए जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि सुबह-सुबह उठकर तेजस्वी यादव ने ऐसा किया होगा. मैं इतना ही कहती हूं कि एक करोड़ तीस लाख बहनों को जब मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत 10 हज़ार की राशि पहुंच जाएगी खाते में. तेजस्वी यादव से मेरा विनम्रता पूर्वक सवाल है कि उनकी ही पार्टी के नेता ने इलेक्शन कमीशन को क्यों फिर लिखित यह निवेदन किया कि इस योजना को रोक देना चाहिए.
दूसरा मेरा यह मानना है की बिहार की महिलाएं समझती हैं की प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि 10 हज़ार की राशि शुरुआती राशि है. वह बढ़कर दौ लाख तक पहुंचेगी. तो क्या तेजस्वी बिहार की महिलाओं को इतना कम आंकते हैं कि दो लाख की सुनिश्चित रकम को छोड़कर आरजेडी के झांस में जाएंगे. इस बात की भी चर्चा हुई कि वह 10 हज़ार खाते से वापस ले लिए जाएंगे.
ऐसा भ्रम फैलाने का उनका प्रयास है. यह भ्रम वही फैला सकतें हैं, जिसने जनता के पैसे लूटे हों. आपको लगता है कि जिस तरीके से तेजस्वी यादव या महागठबंधन के नेता महिलाओं की बातें कर रहे हैं. क्या लगता है कि बिहार की महिलाएं इनके साथ जाएंगे. आपको लगता है कि शिल्पी जैन केस के बाद बिहार की कोई भी स्वाभिमानी महिला दहशत के उस दौर में लौटना चाहेगी.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...





