बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट SIR पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अभियान ही छेड़ दिया था। उन्होंने इसके लिए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा तक निकाली। इसके बाद एटम बम से लेकर हाइड्रोजन बम तक की बात की। लेकिन आश्चर्य है कि बिहार में वोटर लिस्ट SIR 2025 का फाइनल रॉल प्रकाशित होने के 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है।
LIVE UPDATES
-
बिहार को एक और चुनावी तोहफा: केंद्रीय कर अंशदान के तहत बिहार को मिले 10,219 करोड़
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विजयादशमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य के अंशदान (टैक्स डिवॉल्यूशन) के तहत 10,219 करोड़ रुपए की राशि जारी की है, जो विकास कार्यों को नई गति देगी। चौधरी ने कहा, ‘नवरात्र के शुरुआती दिन यानी 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले मॉल एवं सेवाकर (जीएसटी) में कर की दरें कम करके देशवासियों को बड़ा उपहार दिया और अब बिहार को 10,219 करोड़ रुपए की टैक्स डिवॉल्यूशन राशि प्रदान कर राज्य के करोड़ों लोगों का मनोबल बढ़ाया है। इसके लिए समस्त बिहारवासी उनकी ओर कृतज्ञता प्रकट करते हैं।’ -
अचानक जदयू ऑफिस पहुंच गए सीएम नीतीश, क्या बिहार में फिर कुछ बड़ा होनेवाला है? यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
-
बिहार में घुसपैठियों और फर्जी वोटिंग के खिलाफ कार्रवाई से मजबूत होगा लोकतंत्र : श्रीराज नायर
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बिहार में रह रहे घुसपैठियों और फर्जी वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक कदम बताया है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची से फर्जी नाम हटाने और सही मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की। श्रीराज नायर ने कहा कि बिहार में रह रहे घुसपैठियों और बोगस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई लोकतंत्र को मजबूत करेगी। फर्जी नाम हटाकर सही मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है, इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहता हूं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से अवैध रूप से आए लोग न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। ऐसे लोगों को बाहर कर सुरक्षित चुनाव प्रणाली कायम करनी होगी। -
बिहार वोटर लिस्ट प्रकाशन पर कांग्रेस की चुप्पी, 24 घंटे बाद भी राहुल गांधी का कोई बयान नहीं
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पूरा होने के बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने भी बिहार में मतदाताओं की अंतिम सूची पर बुधवार देर रात तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की। विपक्षी दल, जिसने एसआईआर प्रक्रिया को एक बड़ा मुद्दा बनाया था और राहुल गांधी ने इसके खिलाफ बिहार में एक यात्रा का नेतृत्व किया था, एसआईआर के बाद की मतदाता सूची पर सावधानी से कदम रख रहा है। -
कांग्रेस सत्ता में आई तो एसआईआर की सीबीआई जांच होगी: अभय दुबे
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण की जांच कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की एसआईआर की प्रक्रिया शुरू से ही संदिग्ध रही है। भविष्य में जब भी सरकार बदलेगी, तब इसकी सीबीआई जांच होगी और वोट चोरी का यह षड्यंत्र बेनक़ाब होगा। -
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अंतिम तैयारी में जुटा है। अगले सप्ताह चुनाव की तिथियों की घोषणा भी होने की संभावना है। इस बीच, बुधवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल तथा राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन ने भी भाग लिया। -
मुस्लिम मतदाता सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं : राजीव रंजन
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में बुधवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अहम बैठक आयोजित की गई। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने साफ किया कि मुस्लिम मतदाता हमेशा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि अमन-चैन और भरोसे का रिश्ता है। -
वोट की चोट से होगा बुराइयों का अंत- रामकृपाल यादव
पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने विजयादशमी के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने पटना में कहा कि जिस तरह दशहरा बुराइयों पर अच्छाई की जीत है. इसी प्रकार इस चुनाव में वोट की चोट से बुराइयों का अंत किया जाएगा. साथ ही दावा किया कि भारी मतों से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
-
NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय!
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है, जिसके तहत जेडीयू को 102 और बीजेपी को 101 सीटें मिलने की संभावना है. यह मामूली बढ़त नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा और वरिष्ठ नेता बनाए रखने के लिए दी गई है। छोटे सहयोगी दलों में चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 22, जीतन राम मांझी की हम को 8, और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को 4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि शेष 6 सीटों पर चर्चा जारी है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, बीजेपी ने यह रणनीति गठबंधन को मजबूत दिखाने और ग्रामीण व शहरी वोटरों को साधने के लिए अपनाई है, तथा अब 5 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लग सकती है.
-
प्रशांत किशोर की पार्टी बनेगी वोटकटवा या करेगी बड़ा उलटफेर?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी JVC Poll Survey के नतीजे सामने आए हैं. जिसमें एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि सर्वे का दावा है कि सरकार एनडीए की ही बनेगी. सीटों के बंटवारे में बीजेपी को 71, जेडीयू को 53 (पिछली बार से 10 ज्यादा) और आरजेडी को 74 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 41 से 45% और महागठबंधन को 37 से 40% वोट मिल सकते हैं. सर्वे में यह भी सामने आया कि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी निर्णायक भूमिका में नहीं होगी. क्योंकि 56.3% लोगों का मानना है कि यह केवल वोट काटने का काम करेगी. हालांकि 8.4% लोगों ने उन्हें संभावित सीएम चेहरा माना. वहीं, लालू परिवार के आंतरिक झगड़े पर 46% लोगों ने चुनाव पर कोई असर न पड़ने की राय दी, जबकि 71% यादवों ने पार्टी को नुकसान न होने का भरोसा जताया.
-
BJP ने विजयादशमी के बहाने तेजस्वी पर बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विजयादशमी पर्व के बहाने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी नेता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए तेजस्वी यादव को ‘रावण’ के रूप में चित्रित किया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “दशहरा का पर्व हमें सिखाता है कि अधर्म का अंत हमेशा धर्म की विजय से होता है. यह चित्र ठीक वैसा ही संदेश दे रहा है कि रावण जैसी अहंकारी शक्तियों का पतन निश्चित है.” नीरज कुमार ने दावा किया कि राजद के ‘रावण’ को भाजपा के ‘राम’ का बाण लग चुका है और अब ‘लंका में दीप जलाने’ का समय है. उन्होंने बिहार वासियों से आसुरी शक्तियों से राज्य को मुक्त कर विकसित बनाने के लिए इस ‘आहुति’ में शामिल होने का आह्वान किया और अंत में ‘जय श्री राम! जय भाजपा!’ का नारा दिया.







