‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज ब्रेक है। रविवार को राहुल गांधी ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने पूर्णिया से नरपतगंज तक बाइक रैली की। इस रैली में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल थे। राहुल गांधी ने उन्हें अपनी बुलेट पर बैठाया।अररिया पहुंचने के बाद यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया है। इधर JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दोनों राजकुमार बिहार में घूम रहे हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजद और कांग्रेस की ओर से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली जा रही है। इस यात्रा में रविवार को राहुल गांधी ने पूर्णिया से अररिया जिले के नरपतगंज तक बाइक रैली की। इस रैली में उन्होंने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को अपनी बुलेट पर बैठाया। तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद थे। अररिया पहुंचने पर यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया है। इधर JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है। उन्होंने दोनों को ‘राजकुमार’ बताया है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि वे सुख-सुविधाओं के इतने आदी हैं कि थोड़ा काम करने के बाद उन्हें 16 घंटे आराम चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धूप में निकलने पर उन्हें पसीना आता है।
दरभंगा में JDU महासचिव मनीष वर्मा का हमला, राहुल-तेजस्वी को बताया ‘दो राजकुमार’
वोट चोरी की परंपरा कांग्रेस और उसके सहयोगियों से जुड़ी रही: BJP
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला. उन्होंने एक्स पर लिखा- 10 करोड़ रुपए जलाए! प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार प्रदत्त भ्रष्टाचार का बिहार में यह आलम है कि भ्रष्टाचार के अरबों रुपए की बंदरबांट में दो बड़े मंत्रियों के हुए मनमुटाव में एक ने EOU से एक इंजीनियर के यहां छापा मरवाया गया. EOU गेट पर पहुंची, दरवाजा खोलने में घंटों लगे लेकिन तब तक अंदर रखे 10 करोड़ रुपए जला दिए गए. जले हुए नोटों की राख से पाइप बंद हो गए. तब बचे-खुचे नोट बरामद हुए. पूरा बिहार जानता है कि वो मंत्री कौन है और आजकल उस विभाग की काली कमाई से स्वयं के (पार्टी के नहीं) हेलीकॉप्टर से उड़ रहे हैं.
लालू यादव पर ललन सिंह का हमला
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिे लालू यादव शासनकाल की आलोचना की. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि- 1990 से 2005 तक सामाजिक न्याय का शासन था. अपहरण और लूट-पाट का राज था. गरीबों और अतिपिछड़ों पर अत्याचार का राज था. सड़क बिजली होने से अपहरणकर्ता /अपराधी परेशान होते थे. विकास की जरूरत नहीं अपहरण और लूट-पाट का उद्योग बंद हो जायेगा .न्याय के साथ विकास का शासन आ गया है और 20 वर्ष से अपहरण उद्योग बंद है. फिर से स्थापित करने का प्रयास है जो सफल नहीं होगा. प्रधान चौकीदार सजग है.
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज – शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है. युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था – रोजगार और न्याय. मिली क्या? लाठियां. साफ है – मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की. क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है.
पहले वोट चुराएंगे
फिर परीक्षा चुराएंगे
फिर नौकरियां चुराएंगे
फिर आपका हक़ और आवाज़ – दोनों कुचल देंगे!
युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों – आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी. अब वक्त है – डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का.
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बड़ा बयान







