लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता शामिल हैं. रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया.
बिहार में चल रही राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को अररिया पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित किया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर कहा, “वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं. हम जनता के हनुमान हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि “चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. उन्हें सलाह जरूर दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए.” इस बीच तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह बात मुझ पर भी लागू होती है.” ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए एक हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की. तेजस्वी ने कहा- चिराग पासवान एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं. चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए.
मुस्कुराने लगे लोग
तेजस्वी की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे. तभी राहुल गांधी ने तपाक से जवाब दिया- ये बात मुझ पर भी लागू होती है. राहुल गांधी का यह जवाब सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके गूंज उठे. सभी नेताओं और पत्रकारों ने इस हल्के-फुल्के पल का आनंद लिया. राहुल गांधी की इस त्वरित और मजेदार प्रतिक्रिया ने माहौल को और हल्का कर दिया. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर इस तरह का हल्का-फुल्का कमेंट किया हो, लेकिन इस बार तेजस्वी के साथ उनकी यह अंदाज चर्चा का विषय बन गई.
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है, हम सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं, कोई तनाव नहीं है, आपसी सम्मान है, वैचारिक रूप से हम एकजुट हैं, राजनीतिक रूप से हम एकजुट हैं, बहुत अच्छे परिणाम होंगे लेकिन वोट चोरी को रोकना होगा.”







