बिहार में महागठबंधन का वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसका नेतृत्व कर रहे हैं. यात्रा पिछले दिनों ने नवादा से गुजर रही थी. इस दौरान रजौली विधानसभा क्षेत्र में एक रोचक घटना हुई. आरजेडी नेता खुली छत वाली गाड़ी पर बैठक कर सड़क से गुजर रहे थे. इस दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार रहे थे. तभी एक शख्स उन्हें जोर-जोर से आवाज लगाता है. ‘तेजस्वी भैया, ओ तेजस्वी भैया’, तेजस्वी यादव के कान में आवाज पड़ते ही वे शख्स की तरफ करते हैं और दोनों के बीच एक छोटा सा संवाद होता है. इस दौरान दोनों के बीच जो बातचीत हुई, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
दरअसल, वह शख्स तेजस्वी से क्षेत्र के विधायक की शिकायत करता है. वह कहता है ‘तेजस्वी भैया प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको’, इस पर तेजस्वी हाथ से इशारा करते हैं और कहते हैं ‘हट गया’, फिर शख्स कहता है ‘हट गया ना, धन्यवाद भैया, वह आपके नाम पर जीत रहा था.’ इस पर तेजस्वी फिर कहते हैं ‘हट गया’, शख्स कहता है ‘धन्यवाद भैया’.
बता दें कि प्रकाश वीर 2020 में आरजेडी के टिकट पर विधायक बना है. उसे कुल 69,984 मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीवदार कन्हैया कुमार को 57,391 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, 2015 के चुनाव में भी प्रकाश वीर ही आरजेडी उम्मीदवार थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी के अर्जुन राम को हराया था.







