संसद का मानसून सत्र चल रहा है। भारी हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्य सभा में CISF की तैनाती के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष और उप सभापति के बीच मंगलवार को बहस हुई है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष सदन को नहीं चलने दे रहा है।
बहस से क्यों बच रही सरकार- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सेना का सम्मान करते हैं। उनके हर भाषण में सेना का सम्मान दिखता है। सत्ता से सवाल पूछना उनका कर्तव्य है क्योंकि वह विपक्ष के नेता है। हम जिन मुद्दों पर बहस करना चाह रहे हैं। सरकार उसके लिए तैयार नहीं है सरकार क्यों बहस से बच रही है। सरकार के अंदर क्यों घबराहट है ?
मुझसे ट्यूशन ले सकते हैं…’ खरगे के आरोपों पर नड्डा का दो-टूक जवाब
राज्यसभा में सीआईएसएफ की तैनाती पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उपसभापति हरिवंश के बीच बहस के बाद पक्ष के नेता जेपी नड्डा ने अपनी बात रखी है. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, ‘आप (विपक्ष) सदन को चलने नहीं देते हैं, ये तरीका अलोकतांत्रिक है. मुझे 40 वर्षों तक विपक्ष में रहने का अनुभव, इस पर आप (विपक्ष) मुझसे ट्यूशन ले सकते हैं.’
‘विरोध करना हमारा अधिकार, CISF बुलाया आपत्तिजनक…’ राज्यसभा में बिफरे खरगे
संसद भवन परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा कि संसद में लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के लिए सुरक्षा बलों का ऐसा प्रयोग ‘अत्यंत आपत्तिजनक’ है और यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है.
राज्यसभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा, ‘आपका धन्यवाद कि आपने मुझे कई बातें बताईं. लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे. विरोध करना हमारा अधिकार है. इसे दबाने के लिए अगर CISF या कोई अर्धसैनिक बल बुलाया गया है, तो यह अत्यंत आपत्तिजनक है और हम इसकी निंदा करते हैं.’
‘लोकतंत्र की हत्या…’ लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर बिफर पड़े शिवराज
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिफर पड़े. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र की हत्या विपक्ष कर रहा है. मुझे सवालों का जबाब नहीं देने दिया जा रहा है. किसानों के मुद्दे पर मुझे जबाब नहीं देने दिया जा रहा है.’
संसद की कार्यवाही शुरू, SIR पर विपक्ष का फिर बवाल
संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. हालांकि आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. विपक्षी दल यहां बिहार में चुनाव आयोग के चलाए SIR अभियान पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण से दोनों सदनों में प्रश्नकाल तक नहीं पाया है.
‘बचपना किया, तो सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई…’ पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि सरकार ने कारगर तरीके से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बहस में संसद के सामने रखा. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में सेल्फ गोल किया. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा, ‘वो कुछ भी बोलते रहते हैं. उन्होंने बचपना किया… सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई. देश ने उनका बचपना देख लिया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि अहंकार की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने उनके नेता को लताड़ा है.
‘दोस्त दोस्त न रहा…’ ट्रंप की टैरिफ धमकी पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर मारा ताना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूसी तेल खरीद पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प की तथाकथित ‘मित्रता’ भारत के लिए बेहद महंगी साबित हुई है.
जयराम रमेश ने पुराने बॉलीवुड गाने का सहारा लेते हुए कहा, ‘एक लोकप्रिय गाना है ‘दोस्त दोस्त न रहा’. पीएम मोदी को यह गाना जरूर याद होगा- ‘दोस्त दोस्त न रहा, ट्रम्प यार हमें तेरा ऐतबार न रहा.’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे भव्य आयोजनों, फोटो-ऑप्स और चुनावी नारों के बावजूद आज भारत को उन्हीं अमेरिका से धमकी मिल रही है, जिसके साथ पीएम मोदी अपने विशेष संबंधों का दावा करते रहे हैं.







