पटना में 10 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के बाहर 2 फीट पानी भरा हुआ है। पटना जंक्शन में ट्रैक डूब चुके हैं। खेतान मार्केट और राजधानी मार्केट में 3 से 4 फीट पानी भर चुका है। लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. गली-मोहल्ले, मुख्य सड़क सबकुछ डूबा हुआ है. पटना जंक्शन से लेकर डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, कंकड़बाग सहित अधिकांश इलाका डूबा हुआ है. कंकड़बाग और पटना सिटी के कई इलाकों में भी पानी घुस गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। घर के बाहर 4 फीट तक पानी लगा हुआ है। कई जगहों पर तो घरों के अंदर पानी घुस चुका है। सामान पानी में तैर रहा है।
बिहार में मानसून एक्टिव है। पटना में रविवार पूरी रात हुई बारिश हालत बिगड़ गए हैं। पटना जंक्शन में रेलवे ट्रैक डूब गए हैं। स्टेशन के बाहर 2 फीट पानी भर गया है। कंकड़बाग और पटना सिटी में भी ऐसे ही हालात हैं। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के बाहर भी पानी भरा हुआ है। डाकबंगला चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है। बारिश की वजह से पटना के कुछ प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को राज्य के 27 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, इन जिलों में बारिश और गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
सोमवार को भी बारिश हो रही है। पटना जंक्शन में रेलवे ट्रैक डूब गए हैं। जिसके कारण कई ट्रेनें फंसी हुई है। खास कर पटना-गया लाइन की पैसेंजर ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर रुकी हुई है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इधर, पटना स्टेशन के बाहर 2 फीट पानी भर गया है। कंकड़बाग और पटना सिटी में भी ऐसे ही हालात हैं। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के बाहर भी पानी भरा हुआ है। डाकबंगला चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है। बारिश की वजह से पटना के कुछ प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाएगा।
पटना में देर रात से ही मूसलधार बारिश हो रही है. यह रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की रफ्तार बहुत तेज है साथ ही बिना रुके कई घंटों से लगातार हो रही है. इस वर्षा ने शहर को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही भारी वर्षा की चेतावनी दी थी, जो अब हकीकत बन चुकी है. सोमवार होने की वजह से ऑफिस, स्कूल, कोचिंग जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि रात को जब लोग सो रहे थे तब सबकुछ ठीक थे जब उठे तो बेड के नीचे पानी भरा हुआ मिला. घर का पूरा सामान तैरता हुआ दिखाई दिया. किचन, बेडरूम और बाथरूम तक जलमग्न हो गए हैं.
पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, राजीव नगर, बाजार समिति, किदवईपुरी जैसे इलाके जलजमाव की चपेट में हैं. ये सभी पटना के व्यस्तम जगहों में से एक है. कई सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है सड़को पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनती जा रही है.
हालांकि, तेज बरसात में भी नगर निगम टीम जलनिकासी में जूटी हुई है. जहां भी जलनिकासी की समस्या है उसे न्यूनतम समय में दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. आमजनों से अनुरोध है कि जलनिकासी के लिए निगम को 155304 पर संपर्क करें.







