समाजवादी पार्टी की सांसद और पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लगातार हंगामा जारी है। अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। इस बीच अब यूपी पुलिस ने इस मामले में मौलाना रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कहां दर्ज हुआ केस?
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने मे गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक, प्रवेश यादव और सौरभ यादव नाम के लोगों की शिकायत पर दर्ज पुलिस ने ये मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 लगाई गई हैं. ये धाराएं महिलाओं के सम्मान, धार्मिक भावनाओं और सार्वजनिक शांति से जुड़ी हैं. पुलिस ने केस संख्या 290/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन धाराओं के तहत अधिकतम सजा 3 से 5 साल तक की हो सकती है, साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद से ही काफी हंगामा शुरू हो गया है। सोमवार को डिंपल यादव के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है।
बांसुरी स्वराज का अखिलेश पर निशाना
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- “पूरा विपक्ष चुप क्यों है? डिंपल यादव की अपनी पार्टी चुप क्यों है? उनके पति (अखिलेश यादव) ने अभी तक इस बयान के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई है? ‘मौनं लागू: लक्षणम्’। क्या तुष्टिकरण की राजनीति एक महिला सांसद की गरिमा से ज़्यादा महत्वपूर्ण है?”
एनडीए के सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान सासंदों की तरफ से नारे लगाए गए कि महिला विरोधी मानसिकता नहीं सहेंगे- नहीं सहेंगे.
आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले बीजेपी सांसदों ने महिला सम्मान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी वजह यह रही कि एक टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। बीजेपी-एनडीए के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया और सवाल उठाए कि आखिर इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने चुप्पी क्यों साध रखी है।
कौन हैं मौलाना साजिश रशीदी?
मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वो अक्सर देश के कई मुद्दों पर बयान देते दिखाई देते हैं. साथ ही कई न्यूज डिबेट शो में वो आपको बैठे हुए और देशभर के मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. हालांकि डिंपल यादव को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद सपा असहज हो गई है. अब एनडीए की तरफ से अखिलेश यादव को ही इस मुद्दे पर घेरा जा रहा है.
मौलाना साजिद बोले- मैंने क्या गलत कह दिया?
डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद बुरी तरह घिर गए हैं. उन्होंनेअब कहा है कि समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव पर उन्होंने कोई अमर्यादित बयान नहीं दिया है. वो मुसलमान हैं, इसकी वजह से उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. साजिद ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि उनके खिलाफ एफआईआर हो गई है. लेकिन मैंने ऐसा क्या कह दिया है कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो रही है.
साजिद रशीदी ने कहा था, मैं आपको एक फोटो दिखाता हूं. आप भी वह फोटो देखकर शरमा जाएंगे. मैं नाम नहीं लेता, सब जानते हैं. जो मोहतरमा उनके साथ थी. दो औरते थीं. एक महिला अपने मुस्लिम लिबास में थी. सिर पर दुपट्टा था. वह इकरा हसन थीं. जो मोहतरमा थी डिंपल यादव जी, आप उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए. … बैठी हैं.







