बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत चुनाव आयोग के निर्देश पर 15 लाख गणना फॉर्म वितरित तो कर दिये गए, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे हैं जबकि तीन दिन शेष हैं। 26 जुलाई तक गणना फॉर्म भरा जाना है, तभी प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम शामिल हो पाएगा।
बुधवार को आयोग ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के तहत 98.01 प्रतिशत मतदाताओं को कवर कर लिया गया है। आयोग ने गणना फॉर्म वापस नहीं करने वाले मतदाताओं की सूची 20 जुलाई राज्य के 12 मान्यता प्राप्त प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों द्वारा नामित 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट को सौंपी थी। वहीं, बिहार से बाहर अस्थायी रूप से रह रहे मतदाताओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की सुविधा दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक राज्य में 20 लाख मृत मतदाताओं की पहचान हुई है। 28 लाख मतदाता स्थायी रूप से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं। सात लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मिले हैं। वहीं, एक लाख मतदाता संपर्क से बाहर हैं। हालांकि, 7.17 करोड़ मतदाताओं के गणना फॉर्म (90.89 प्रतिशत) डिजिटाइज किए जा चुके हैं।
मालूम हो कि राज्य में 24 जून से शुरू मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण अब पूरा होने की ओर है। जिन मतदाताओं ने गणना फॉर्म भर दिए हैं वे उसे ऑनलाइन https://electors .eci.gov.in/home/enumFormTrack# लिंक पर जाकर इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि उनका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हुआ है या नहीं।







