बिहार विधानसभा में आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने “लोकतंत्र के मंदिर को शर्मसार किया है”, लेकिन इसी दौरान विपक्षी विधायक उन्हें ‘चोर-चोर’ कहकर संबोधित करने लगे. हंगामे की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
नीतीश ने विपक्ष पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा में जारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “ये लोग (विपक्ष) हंगामा करते हैं, इनके कपड़े देख लीजिए….आज सभी एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए थे.” मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “आप लोग एक रंग का कपड़ा पहने थे…आप लोग एक दूसरे के साथ मिलकर उल्टा-पुल्टा कोई काम नहीं” कर रहे हैं, जबकि सरकार ने कितना काम किया है और हर तरह से फायदा हुआ है. उनका इशारा विपक्ष के एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन और खास तौर पर राजद विधायकों द्वारा काले कपड़े पहनने की ओर था.
विधान परिषद में राबड़ी देवी ने तेजस्वी की जान को खतरा बताया और BJP-JDU पर इसके लिए साजिश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा- ‘तेजस्वी की जान को खतरा है। BJP और JDU वाले हमला करवा रहे हैं। अब तक 4 बार हमले हो चुके हैं। ये लोग संस्कारहीन हैं।’
वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष की तरफ इशारा करके कहा कि ‘पहले यह लोग इस तरह का कपड़ा पहनते थे।’ राबड़ी देवी की तरफ इशारा करके कहा कि ‘इन्हीं के कहने पर यह लोग सब इस तरह का कपड़ा पहन कर आ रहे हैं।’
विधानसभा 5 मिनट में स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही महज 5 मिनट में स्थगित कर दी गई। सदन शुरू करने से पहले स्पीकर ने मजाकिया लहजे में पूछा- ‘आज मौसम भी ठंडा है और माहौल भी ठंडा हैं।’
प्रश्नकाल से कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के विधायक नारेबाजी करने लगे। राजद-कांग्रेस और माले के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए।
विपक्षी सदस्य टेबल पलटने लगे, इस पर विस अध्यक्ष ने कहा- टेबल मत पलटिए, इसके बाद भी विपक्षी विधायक नहीं माने और हंगामा जारी रहा।
जिस पर CM नीतीश ने कहा- ‘ये लोग जब हंगामा करते हैं, तो देख लीजिए किस तरह का कपड़ा पहने हुए हैं। ऐसा ही कपड़ा पहनोगे तो यही हाल होगा। सब एक तरह का कपड़ा पहने हुए हैं। ये हम रोज देख रहे हैं आप लोग को। सब पार्टी वाला एक साथ मिलकर यही सब कर रहे हैं।’
‘ई लोग काले कपड़े पहने हुए है। आप कभी इस तरह के कपड़े पहने थे। उल्टा-पलटा काम कर रहें हैं।आपको पता है सरकार ने कितना काम किया है। आप लोग को भी फायदा हो रहा है। पहले एक-दो बार होता था। आप लोग क्या कर रहे हैं।’
मार्शल और विधायक में धक्का मुक्की हुई। वाम दल के विधायक सतीश दास को मार्शल ने रिपोर्टिंग टेबल से उठकर हटाया, इस दौरान सतीश दास हंसते दिखे। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सदन के बाहर प्रदर्शन
विपक्ष के विधायक आज भी काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचे। कार्यवाही शुरू होने से पहले पोर्टिको में नारेबाजी हुई। पोर्टिको को ब्लॉक कर दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सत्ता पक्ष के विधायकों पर सदन में गुंडई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘वोटर वेरिफिकेशन में कम से कम 20 फीसदी वोटर्स के नाम कटेंगे। हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे।’
वहीं JDU के विधायक हेलमेट लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनका कहना है कि राजद विधायक सदन में बहस की जगह गुंडई पर उतर गए हैं। इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाया है।
इधर विपक्षी विधायकों के काले कपड़ों पर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- इन लोगों का मन, सोच सब काला है, इसलिए काले कपड़े पहनकर आते हैं।







