बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग एकदम कन्फ्यूज है। सत्ता पक्ष के डर से कोई भी निर्णय ले सकते हैं, ये एकदम अनुचित है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसके प्रभाव में काम कर रहा है, यह हम लोग अच्छी तरीके से समझ रहे हैं। राजेश राम ने कहा कि 9 जुलाई को चक्का जाम होगा। हम लोग ट्रेड यूनियन के साथ हम सभी गठबंधन के लोग पूरी ताकत से साथ दे रहे हैं। राहुल गांधी भी इस चक्का जाम में शामिल होंगे। आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक होते हुए सातमूर्ति तक राहुल गांधी जाएंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए सवाल पूछे। तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘4 जुलाई को हम लोग इलेक्शन कमीशन गए थे। अपनी सारी बातों को हम लोगों ने EC के समक्ष रखा। हम लोगों का डेलीगेशन दिल्ली जाकर निर्वाचन आयोग से मिला और अपने सवाल रखे, लेकिन आज तक हम लोगों को कोई जवाब नहीं मिला।
चुनाव आयोग कन्फ्यूज, हर दिन बदले जा रहे नियम: तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग कुछ कन्फ्यूज है। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को निर्वाचन आयोग ने इश्तिहार निकाला। चुनाव आयोग ने एक दिन में तीन अलग-अलग जानकारी विज्ञापन के माध्यम से दी। एक विज्ञापन में कहा गया कि अगर फ़ोटो और पहचान पत्र नहीं भी है तो तत्काल भरकर आप BLO के पास जमकर कर सकते हैं, लेकिन दूसरे विज्ञापन में कुछ और है। तीसरे में कुछ और।
चुनाव आयोग कन्फ्यूज, हर दिन बदले जा रहे नियम: तेजस्वी
बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि FB पोस्ट के माध्यम से भी निर्वाचन आयोग अलग-अलग जानकारी मतदाताओं को दे रही है, ऐसा क्यों? बिहार के मतदाता और हम लोगों का पवित्र मतदान प्रक्रिया पर गहरा विश्वास है। लेकिन बिहार में वोटबंदी की साजिश की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा एक और सवाल चुनाव आयोग है। बिहार को छोड़कर बाक़ी राज्यों में आधार कार्ड चलेगा, लेकिन बिहार में क्यों नहीं? चुनाव इसका जवाब चुनाव दे।







