देश की राजधानी दिल्ली की रेखा गुप्ता की सरकार ने हजारों-लाखों दिल्लीवालों के लिए रविवार 6 जुलाई 2025 का दिन यादगार बना दिया. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अभी तक 4 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने आरोग्य मंदिर को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 100 आरोग्य मंदिर बनकर तैयार हो चुके हैं. इनमें से 34 आरोग्य मंदिर ने काम करना शुरू कर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि 34 आरोग्य मंदिरों में लोगों का इलाज प्रारंभ हो चुका है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत 1400 नर्सों को परमानेंट करने की घोषणा भी की है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बता दें कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, ‘आज तक लगभग 4 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन आयुष्मान हो चुका है. 2258 लोगों का अस्पताल में इलाज हो चुका. इसके साथ ही 108 अस्पताल आयुष्मान भारत स्कीम के पैनल पर हैं. एक-एक काम जनता के हित में हुआ है. आरोग्य का पैसा जो केंद्र ने दिल्ली को दिया था, उन्होंने (आप सरकार) अपने अहम और वहम में 1750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नहीं किया.’ सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, ‘मैं हेल्थ मिनिस्टर साहब को खुशी से बताना चाहती हूं कि अब तक 100 आरोग्य मंदिर तैयार हो चुके हैं. इनमें से 34 को शुरू किया जा चुका है. 70 आरोग्य मंदिर को अगले कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. मार्च 2026 तक 1100 आरोग्य मंदिर हम दे चुके होंगे.’
1400 नर्स परमानेंट
सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि दिल्ली में किस हिसाब से आरोग्य मंदिर ओपन होंगे. उन्होंने बताया कि एक लोकसभा में 150 और एक विधानसभा में 15 आरोग्य मंदिर बनने हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली के प्रत्येक अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुलवा दिए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली की सीएम ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने एक भी नौकरी नहीं दी. अब हमारी सरकार 1400 नर्सों को आज (यानी रविवार) पक्की नौकरी दे रही है. सीएम रेखा गुप्ता ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा ’70 साल के बुजुर्गों को अंतिम सांस तक स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार मोदी सरकार ने दिया है. किसी भी आय वर्ग के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज मिलेगा. सही व्यक्ति को सही जगह बैठाने का क्या असर होता है मैं आपको बताता हूं. साल 1997 में हेल्थ पॉलिसी आई जिसमें था कि पहले तुम बीमार पड़ो फिर हम तुम्हारी चिंता करेंगे. साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, मैं स्वास्थ्य मंत्री बना और 2017 में हम नई हेल्थ पॉलिसी लाए कि हम पहले प्रिवेंट करेंगे. इसके बाद क्योर करेंगे. उसी में से निकला आयुष्मान आरोग्य योजना. दूर तक की सोचने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलते हैं. चट मंगनी, पट ब्याह करके राजनीति करने वाले मोहल्ला क्लिनिक खोलते हैं.’ जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हम 30 साल की उम्र में ही लोगों की हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की जाएगी. अभी तक 18 करोड़ की स्क्रीनिंग कर चुके हैं. अब दिल्ली दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों की जिम्मेदारी होगी कि वो 30 साल वाले लोगों को आरोग्य मंदिर लेकर के आए.







