-
बिहार चुनाव 2025 में भूमिहार जाति का वोट किस तरफ गिरेगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म है. आम तौर पर भूमिहार जाति विधानसभा चुनाव 2005 के बाद से ही एनडीए को वोट करते रहे हैं. भूमिहार वोट का बड़ा हिस्सा जेडीयू और बीजेपी की तरफ जाता है. लेकिन हाल के वर्षों में इस जाति का वोट अलग-अलग पार्टियों में भी जाने लगा है. क्योंकि, बिहार में भूमिहार जाति पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तकरीबन हर जगह कहीं ज्यादा तो कहीं कम मात्रा में हैं. इन इलाकों में भूमिहार जाति की राजनीतिक दुश्मनी स्थानीय सामाजिक समीकरण के हिसाब बनती और बिगड़ती रही है. जैसे मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय और नावादा इलाके में इस जाति कि राजनीतिक दुश्मनी कोइरी और यादवों से रही है. वहीं, आरा, बक्सर, सीवान, छपरा, महाराजगंज और वैशाली में भूमिहारों की राजनीतिक दुश्मनी राजपूत जाति से रही है. इसी तरह मिथिलांचल जैसे दरभंगा, मधुबनी, सहरसा और सुपौल में कुछ विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण जाति से रही है. लेकिन, बिहार जातीय जनगणना 2023 में भूमिहारों की आबादी कम होने के बाद इस चुनाव में इनके राजनीतिक गणित पर बड़ा प्रभाव पड़े तो हैरानी नहीं होगी.भूमिहार, जिन्हें ‘भूमिहार ब्राह्मण’ भी कहा जाता है, बिहार की कुल आबादी में लगभग 2.87% हिस्सेदारी रखते हैं. बिहार की दूसरी सवर्ण जातिया ब्राह्मण 3.65 प्रतिशत, राजपूत 3.45% के मुकाबले इनकी जनसंख्या कम है. हालांकि, भूमिहार जाति बिहार सरकार के जातीय जनगणना के आंकड़ों को गलत करार देते हुए इससे कहीं ज्यादा अपनी उपस्थिति का दावा करती है. बिहार में भूमिहार जाति के लोग बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा, मुंगेर, वैशाली और पटना के अगल-बगल आरा और बक्सर तक सक्रिय हैं. पूर्वी चंपराण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा से लेकर नेपाल तक फैले हैं. इसके आलावा तकीबन हर जिले में भूमिहारों की आबादी कमोबेश है.
भूमिहारों का दबदबा है और रहेगा?
अगर बात करें भूमिहारों की प्रतिद्वंदिता की तो यह अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग जातियों से रही है. समस्तीपुर के कई विधानसभा सीटों पर जैसे कल्याणपुर में 2010 तक भूमिहार और कोइरी दोनों प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. बाद में आरक्षित सीट बनने से भूमिहार की भूमिका कम हुई. इसी तरह विभुतिपूर विधानसभा सीट पर भी भूमिहार और कोइरी में छत्तीस का आंकड़ा रहा है. इस सीट पर सीपीआई एम के रामदेव वर्मा, जो कोइरी जाति से थे उनकी भूमिहार जाति के चंद्रवली ठाकुर से राजनीतिक अदावत सालों तक रही है. बिहार के ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में भूमिहार अक्सर संपन्न और प्रभावशाली नेता प्रदान करते रहे हैं. -
कहीं भूमिहार-यादव तो कहीं भूमिहार-राजपूत में तनातनी
क्या बिहार चुनाव 2025 में भी दिखेगा असर?
भूमिहारों का वर्चस्व बढ़ेगा या घटेगा?
-
बिहार चुनाव 2025 में भूमिहार जाति का वोट किस तरफ गिरेगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म है. आम तौर पर भूमिहार जाति विधानसभा चुनाव 2005 के बाद से ही एनडीए को वोट करते रहे हैं. भूमिहार वोट का बड़ा हिस्सा जेडीयू और बीजेपी की तरफ जाता है. लेकिन हाल के वर्षों में इस जाति का वोट अलग-अलग पार्टियों में भी जाने लगा है. क्योंकि, बिहार में भूमिहार जाति पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तकरीबन हर जगह कहीं ज्यादा तो कहीं कम मात्रा में हैं. इन इलाकों में भूमिहार जाति की राजनीतिक दुश्मनी स्थानीय सामाजिक समीकरण के हिसाब बनती और बिगड़ती रही है. जैसे मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय और नावादा इलाके में इस जाति कि राजनीतिक दुश्मनी कोइरी और यादवों से रही है. वहीं, आरा, बक्सर, सीवान, छपरा, महाराजगंज और वैशाली में भूमिहारों की राजनीतिक दुश्मनी राजपूत जाति से रही है. इसी तरह मिथिलांचल जैसे दरभंगा, मधुबनी, सहरसा और सुपौल में कुछ विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण जाति से रही है. लेकिन, बिहार जातीय जनगणना 2023 में भूमिहारों की आबादी कम होने के बाद इस चुनाव में इनके राजनीतिक गणित पर बड़ा प्रभाव पड़े तो हैरानी नहीं होगी.भूमिहार, जिन्हें ‘भूमिहार ब्राह्मण’ भी कहा जाता है, बिहार की कुल आबादी में लगभग 2.87% हिस्सेदारी रखते हैं. बिहार की दूसरी सवर्ण जातिया ब्राह्मण 3.65 प्रतिशत, राजपूत 3.45% के मुकाबले इनकी जनसंख्या कम है. हालांकि, भूमिहार जाति बिहार सरकार के जातीय जनगणना के आंकड़ों को गलत करार देते हुए इससे कहीं ज्यादा अपनी उपस्थिति का दावा करती है. बिहार में भूमिहार जाति के लोग बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा, मुंगेर, वैशाली और पटना के अगल-बगल आरा और बक्सर तक सक्रिय हैं. पूर्वी चंपराण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा से लेकर नेपाल तक फैले हैं. इसके आलावा तकीबन हर जिले में भूमिहारों की आबादी कमोबेश है.
भूमिहारों का दबदबा है और रहेगा?
अगर बात करें भूमिहारों की प्रतिद्वंदिता की तो यह अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग जातियों से रही है. समस्तीपुर के कई विधानसभा सीटों पर जैसे कल्याणपुर में 2010 तक भूमिहार और कोइरी दोनों प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. बाद में आरक्षित सीट बनने से भूमिहार की भूमिका कम हुई. इसी तरह विभुतिपूर विधानसभा सीट पर भी भूमिहार और कोइरी में छत्तीस का आंकड़ा रहा है. इस सीट पर सीपीआई एम के रामदेव वर्मा, जो कोइरी जाति से थे उनकी भूमिहार जाति के चंद्रवली ठाकुर से राजनीतिक अदावत सालों तक रही है. बिहार के ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में भूमिहार अक्सर संपन्न और प्रभावशाली नेता प्रदान करते रहे हैं. -
कहीं भूमिहार-यादव तो कहीं भूमिहार-राजपूत में तनातनी
क्या बिहार चुनाव 2025 में भी दिखेगा असर?
भूमिहारों का वर्चस्व बढ़ेगा या घटेगा?