हाल के दिनों में बिहार के कई शहरों में हवाई अड्डे बनाने की मंजूरी मिली है, जिससे राज्य की हवाई कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है. इससे पहले बजट 2025-26 में राजगीर, भागलपुर, सिवान और रक्सौल में हवाई अड्डों के विकास की योजना को मंजूरी मिली है. इनमें राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और रक्सौल में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट शामिल हैं. इसके साथ ही, बिहटा में दूसरे सिविल एन्क्लेव के लिए भी मंजूरी दी गई है, जो पटना हवाई अड्डे की भीड़ को कम करेगा. ये कदम बिहार के दूर-दराज इलाकों को हवाई सुविधा से जोड़ने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.
विकास और रोजगार के नए मौके बढ़ेंगे
इस समझौते के बाद इन जगहों पर हवाई अड्डों का निर्माण और जरूरी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। जब ये हवाई अड्डे बन जाएंगे, तो लोगों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी और साथ ही स्थानीय विकास और रोजगार के नए मौके भी बढ़ेंगे।
क्या होगा फायदा?
इस योजना के तहत इन छह शहरों में छोटे हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, जहां से छोटी उड़ानें शुरू हो सकेंगी. ये हवाई अड्डे बिहार के दूर-दराज इलाकों को देश के बड़े शहरों और राज्यों से जोड़ेंगे. अभी तक इन शहरों में हवाई सेवा नहीं थी, जिससे लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. अब नई हवाई सुविधा से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.