पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, बक्सर, बगहा, लखीसराय, कैमूर, कटिहार, सीतामढ़ी और बेतिया में ठनका गिरने से 14 लोगों की जान चली गई। इनमें 2 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 12 घायल हुए हैं।
बक्सर में आकाशीय बिजली से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चौसा बाजार के मिथलेश राम (22), नरबतपुर के श्रीभगवान उर्फ झोला सिंह (60) और चौसा बाजार के वीरेंद्र गोंड (45) शामिल हैं।
ये सभी गंगा किनारे बैठे थे तभी मौसम बदला और बिजली गिर गई। वहीं जिले के राजपुर थाना के देवढ़िया में भी 2 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
जिसमे देवढ़िया निवासी अंकुश राम(12) मौत की मौत हो गई। जबकि अन्नत नाम का लड़का झुलस गया है।
बगहा: बगीचे में खेलने के दौरान गिरी बिजली
बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित मेघवाल मठिया गांव में सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 2 छात्रों की मौत हो गई। ठनका की चपेट में आने से 3 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
मृतकों की पहचान शमीम अंसारी (22), अजीम मियां (11 ) के रूप में हुई है। दोनों ही छात्र थे और आम के बगीचे में खेल रहे थे।
बेतिया: 1 महिला की मौत, 5 झुलसे
बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के दनियाल परसौना पंचायत के सुघरछाप गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 5 अन्य मजदूर झुलस गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर धान की रोपनी कर खेत से लौट रहे थे। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना सुघरछाप गांव के वार्ड संख्या- 4 के वृति सरेह की है।
लखीसराय: 45 साल के व्यक्ति की मौत
लखीसराय के शेखपुरवा गांव में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 45 साल के विदेशी यादव की मौत हो गई।
वो खेत में भैंस चरा रहे थे, तभी अचानक बिजली की चपेट में आने से वो घायल हो गए। गांव वाले उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भागलपुर: 13 साल के बच्चे की ठनका गिरने से मौत
भागलपुर के नाथनगर में ठनका गिरने से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम नीतीश कुमार है। नीतीश कुछ लोगों के साथ मोहनपुर दियारा में ही मक्का दौनी का काम कर रहे था।
इसी क्रम में मौसम खराब होने से नीतीश के साथ काम कर रहे अन्य लोग वहां से सुरक्षित स्थानों पर चले गए, लेकिन नीतीश मकई को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक से ढकने लगा।
इसी दौरान ठनका गिरा, जिससे नीतीश चपेट में आ गया। अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
साहिबगंज से मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गांव में ठनका गिरने से तीन लोगों की दुखद मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसका इलाज जारी है. मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. यह घटना उस समय हुई जब मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला. आसमान में काले बादल छा गए और हल्की हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कुछ ही देर में यह राहत मातम में बदल गई.
कटिहार जिले से भी ठनका गिरने की खबरें आई हैं. संवाददाता के अनुसार, फलका थाना क्षेत्र के मघेली गांव में ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह मवेशियों के लिए चारा लेने गया था. इसी तरह, बारसोई थाना क्षेत्र के संनकोला गांव में एक महिला की मौत ठनका गिरने से हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. यह दोनों भी अपने निजी काम के लिए बाहर निकले थे.
गौरतलब है कि बिहार में ठनका गिरने से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते कुछ समय से राज्य के विभिन्न हिस्सों से वज्रपात की खबरें लगातार आ रही हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक बिहार में कई लोगों की जान ठनका गिरने से जा चुकी है. कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार लोगों को वज्रपात से बचने के उपाय बता रहा है, लेकिन जागरूकता की कमी और अचानक बदलते मौसम के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
नेपाल में बारिश के बाद बगहा में उफान पर नदियां
इधर, नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का असर अब बिहार के सीमावर्ती इलाकों में दिखने लगा है। बगहा में मंगलवार को भपसा नदी अचानक उफान पर आ गई, जिससे हरनाटांड़ से दोन जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली नदियों में पानी भर गया। इस दौरान नदी पार कर रहे कई ग्रामीण फंस गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब दो दर्जन लोग बाइक पर सवार होकर रोज की तरह दोन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नेपाल की ओर से तेज धार में बारिश का पानी भपसा नदी में आ गया। इससे कई बाइक सवार नदी के बीचो-बीच फंस गए। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाहनों के बहने की स्थिति बन गई।