भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। आगे 30 फोटोज में एयर स्ट्राइक, तबाही, राहत-बचाव और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की पूरी कहानी….
पार्ट 1. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सबसे पहले हमले का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसे पाकिस्तानी लोगों के सामने धमाका होता दिखा।
एयर स्ट्राइक के दौरान भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाया। यहां तबाह एक बिल्डिंग की तस्वीर।
एयर स्ट्राइक से मुजफ्फराबाद में तबाह आतंकी ठिकाने पर पाकिस्तानी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही।
मुजफ्फराबाद में हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
एयर स्ट्राइक में लाहौर से 30km दूर मुरीदके शहर के आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। यहां लोगों के घरों को खाली करवा दिया गया है।
PoK के मुजफ्फराबाद में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सड़कों पर जवानों की तैनाती की गई है।
मुरीदके में रेस्क्यू का काम जारी है। हमले वाले इलाके में लगातार एम्बुलेंस पहुंच रही हैं।
पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने यह फोटो जारी की है। इसमें बहावलपुर के एक हॉस्पिटल में हमले में घायल का इलाज हो रहा है।
हमले की आवाजें सुनकर मुरीदके शहर में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
बहावलपुर में भारत के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। विक्टोरिया हॉस्पिटल के बाहर लोगों ने भारत विरोधी नारेबाजी की।
पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई। अगले 48 घंटों तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
इस्लामाबाद में एक फायर स्टेशन के बाहर फायर फाइटर्स की तैनाती की गई है। शहर में अलर्ट जारी किया गया है।
हमले वाले मुरीदक शहर के एक गवर्नमेंट हेल्थ और एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है। मुरीदके की सड़कों पर पाकिस्तानी आर्मी के टैंक मूव कर रहे हैं।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद मुरीदके शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बहावलपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर अहमदपुर शर्किया में पाकिस्तानी सेना ने सड़कों पर घेराबंदी की है। सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री इंतजार कर रहे। यहां सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया। लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद।
पार्ट 2. पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई
जम्मू के पुंछ में पाकिस्तानी ने जवाबी कार्रवाई की है। स्थानीय अधिकारी के मुताबिक- 8 भारतीय मारे गए हैं। करीब 30 घायल हैं।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में घायल लोग।
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की आशंका को देखते हुए पुलवामा में सेना और सिक्योरिटी फोर्स हाई अलर्ट पर हैं।
हमले पर पाकिस्तानी मीडिया और सरकार के 3 अलग बयान
- पहला: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा- भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो नागरिक इलाकों पर गिरे।
- दूसरा: पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया- पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए। इनमें 3 राफेल, 2 मिग-29 और एक सुखोई शामिल है। LoC के पास भारतीय चेकपोस्ट भी तबाह किए हैं।
- तीसरा: हमले की लोकेशन और मरने वालों की अलग-अलग संख्या। पाकिस्तान ने रात 2 बजे कहा- हमले 5 ठिकानों पर हुए और 3 लोगों की मौत हुई। 3 घंटे बाद यानी सुबह 5 बजे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) डारयेक्टर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ‘भारत ने 6 इलाकों में 24 मिसाइलें दागीं। इनमें 8 नागरिक मारे गए, 35 घायल और 2 लापता हैं।’
भारत ने कहा- पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं किए
इंडियन आर्मी ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को ही टारगेट के तौर पर सिलेक्ट किया गया था।
पहलगाम हमले में 26 पर्यटक मारे गए, TRF जिम्मेदारी लेकर मुकरा
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 पर्यटक मारे गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी। हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि वह बाद में इससे मुकर गया था।
अमेरिका ने कहा- यह शर्मनाक है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह शर्मनाक है। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा।’
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था।