स्टॉक मार्केट में मंगलवार को लगातार 7वें अच्छी तेजी के साथ कामकाज की शुरुआत हुई, लेकिन कुछ घंटे बाद निवेशकों प्रॉफिट बुकिंग करने लगे, जिससे बाजार धराशाही हो गया और 13 सेक्टोरल इंडेक्स में से 11 लाल निशान में पहुंच गए. आज सुबह 11.13 बजे सेंसेक्स 162.01 अंकों या 0.21% की बढ़ोतरी के साथ 78,146.39 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 43.50 अंक या 0.18% के उछाल के साथ 23,701.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
लगातार तीसरे दिन नेट बायर्स हुए FII
दरअसल, ट्रंप की ओर से 2 अप्रैल से उन देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने लगाया जा सकता है, जो अमेरिकी ट्रेड में मेजोरिटी है. साथ ही व्यापार को लेकर बातचीत को सुविधाजनक बनाया जा सकता है. वहीं, लगातार पांच महीने से हो रही बिकवाली के बाद सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की ओर से लगातार तीसरे कारोबारी दिन में खरीददारी देखने को मिली. 24 मार्च को FIIs ने कुल 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DIIs की ओर से 98.54 करोड़ रुपये की बायिंग हुई.
ग्लोबल मार्केट तेजी, FII की खरीदारी जारी…
- एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.73% की तेजी जबकि, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.04% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.15% की गिरावट है।
- 24 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 1.42% चढ़कर 42,583 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 2.27% और S&P 500 इंडेक्स में 1.76% की तेजी रही।
- 24 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,055.76 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 98.54 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
कल शेयर बाजार में 1078 अंक की तेजी थी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (24 मार्च) को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 1078 अंक (1.40%) चढ़कर 77,984 पर बंद हुआ। निफ्टी में 307 अंक (1.32%) की तेजी रही, ये 23,658 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही।
टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक 4.63%, NTPC 4.51%, SBI 3.75%, टेक महिंद्रा 3.54% और पावर ग्रिड 3.27% रहे। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.18%, प्राइवेट बैंक में 2.42%, रियल्टी में 1.53%, ऑयल एंड गैस में 1.46% और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.89% की तेजी रही।