पटना पुलिस अब गोली का जवाब गोलियों से दे रहा है. इसी की बानगी मनेर में तब देखने को मिली जब दानापुर पुलिस दही गोप हत्या कांड का आरोपी सोनू को पकड़ने मनेर थानाक्षेत्र के सूअरमर्वा में पहुंची. आरोपियों को पकड़ने पहुंची दानापुर और मनेर पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फिर क्या था पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू किया. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली.
गोलीबारी के दौरान एक अपराधी सोनू को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि वहां मौजूद लगभग 6 के संख्या में अपराधियों में सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गाए. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. वहीं घायल अपराधी को पीएमसीएच (PMCH) इलाज के लिए भेजा गया है. दानापुर दही गोप हत्या कांड में सोनू है वांछित है.
वहीं इस मामले को लेकर सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को दानापुर हत्या कांड में वांछित सोनी के सूअरमर्वा में होने की सूचना मिली थी. उसी को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वार छापेमारी की गयी थी. लेकिन, पुलिस के पहुंचे वह मौजूद लगभग 6 के संख्या में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने भी फायरिंग किया और एक अपराधी सोनू को पैर में गोली लगी है बाकी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
बेगूसराय में गुरुवार रात मुजफ्फरपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के चचेरे मामा मालिक सहनी को गोली मार दी। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी भगवती स्थान के समीप की है। मालिक सहनी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मालिक सहनी का कुंभी भगवती स्थान चौक के पास मिठाई, सुधा के प्रोडक्ट और कोल्ड ड्रिंक की दुकान है। दो दिन पहले मालिक सहनी का बेटा विक्रम जब दुकान पर था तो गांव के ही कुछ युवक आए और सामान लिया, जिसमें पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
एक बाइक पर सवार थे तीन बदमाश
बीते रात करीब 10:00 बजे मालिक सहनी जब दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और तीनों दुकान के बाहर रुके। बाइक पर पीछे बैठे दो युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। एक गोली मालिक साहनी के दाएं पैर में लगी, जबकि बाकि गोलियां दुकान के काउंटर और फ्रिज में लगी है। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग दौड़े, तब तक सभी बदमाश फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है।
तीनों बदमाश गांव के ही निवासी
घायल मालिक सहनी कहना है कि गोली मारने वाले बदमाशों की हमने पहचान कर ली है। तीनों बदमाश गांव के ही हैं। हमसे कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ था। दो दिन पहले पैसे को लेकर मेरे बेटे से विवाद हुआ था, इस वजह से गोली मारी गई है। फिलहाल चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। गोली मारने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।
पटना के गर्दनीबाग में अपराधियों ने फायरिंग की
पटना में अपराधियों ने फायरिंग की है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के गर्दनीबाग में अपराधियों ने गोलीबारी की. इस दौरान एक लड़के को गोली मारी गयी है. वहीं इस घटना में एक महिला के पैर में भी गोली लग गयी है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. अपराधियों चारों ओर से घेर कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है.