होली के बाद आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र फिर से शुरू हो रहा है. सत्र का आज दसवां दिन है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगा. राष्ट्रीय जनता दल आरक्षण, डोमिसाइल नीति और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे पर सरकार का विरोध करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी पर की गयी टिप्पणी को लेकर भी राजद प्रदर्शन करेगा.
राजद का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राबड़ी देवी का अपमान किया है और यह महिलाओं का अपमान है. यह मुद्दा राजद विधानसभा के अंदर भी उठाएगा. विपक्ष की ओर से वामदलों के विधायक भी कई मुद्दों पर प्रदर्शन करेंगे और सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे. होली की छुट्टी के बाद विपक्ष एक बार फिर सदन में हंगामा करने के लिए तैयार है. बिहार में बढ़ते अपराध और अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहेगा.
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज यानी 17 मार्च को 10वां दिन है। होली की छुट्टी के बाद आज सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो रही है। होली पर बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए पुलिस पर हमले को लेकर विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने ASI की हत्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
विपक्ष के विधायकों ने कदन में नारे लगाए- खून की होली खेली गई। हाथ में पोस्टर लेकर विधायक पोर्टिको में आए गए। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल से कहा- छीन लो पोस्टर। मार्शल ने विपक्ष के विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए।
पोस्टर में लिखा था- ‘बिहार में हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार की घटना घट रही है। नीतीश कुमार के हाथ में तलवार भी थमाया।’
विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री सदन से बाहर आ गए।
RJD विधायक बोले- 2 दिन में 22 हत्याएं हुईं
इससे पहले सदन के बाहर RJD विधायक राकेश रौशन ने कहा- ‘2 दिन में 22 हत्याएं हुई हैं। सरकार खून की होली खेल रही है।’ इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- ‘कई मामलों में पुलिस की जांच जारी है। जब खाकी काम शुरू करेगी तो आप खुद ही चलाएंगे कि खाकी कानून को हाथ में ले रही है।’
कब्रिस्तान के मुद्दे पर भी हुआ हंगामा
कब्रिस्तान के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सदन में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सवाल पूछा था। सवाल पूछने वाले विधायक बैठे रहे। हंगामे के बीच विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। 2 मिनट बाद सभी विधायक वापस लौट आए।
तेजप्रताप की होली के मामले में भी हुई बयानबाजी
रविवार को तेजप्रताप का 4 हजार रुपए का चालान काटा गया था। इस पर RJD विधायक मुकेश रौशन ने कहा- ‘सरकार के दो कानून हैं। सत्ताधारी के लिए अलग और विपक्ष के लिए अलग। वन पर्यावरण मंत्री पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना घूम रहे हैं। बीजेपी के नेता बिना हेमलेट घूमते हैं कुछ नहीं होता।’
पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर उन्होंने कहा- ‘नीतीश कर मस्त हैं। बिहार में बहार है, अपराधियों की सरकार है और गोलियों की बौछार है।’
तेजप्रताप मामले में BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- ‘उनका यही संस्कार है। सपने देख रहे हैं। सामंती मानसिकता वालों के लिए कोई जगह नहीं है। चुनाव आ रहा है, उनकी सामंती मानसिकता को जनता कुचल देगी।’
तेजप्रताप मामले पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा- ‘ये दिखता है वो लोग कैसा शासन चाहते हैं। तेजस्वी यादव से पूछता हूं क्या आज भी आपकी नजर में शासन-प्रशासन कठपुतली के डांस की तरह है।’
तेजप्रताप के ऑर्डर पर ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी को हटाया
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के आदेश पर होली पर डांस करने वाले पुलिसकर्मी दीपक कुमार को रविवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर दूसरे सिपाही को तेजप्रताप का बॉडीगार्ड बनाया गया है।
दरअसल, बिहार में होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’
होली के रंग में रंगे तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट पहले स्कूटी से CM आवास के बाहर पहुंचे और कहा- ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!’
इस मामले में भी कार्रवाई हुई है। बिना हेलमेट जिस स्कूटी को तेजप्रताप चला रहे थे उसका 4000 रुपए का चालान भी कटा गया है।
गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल था। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का 1000 रुपए, पॉल्यूशन का 1000 रुपए और इंश्योरेंस फेल का 2000 रुपए का चालान भेजा गया है।