बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती हुई. शहर के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक इलाके में यह लूट सोमवार को हुई. दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस महकमे को भी हिला दिया. आधा दर्जन बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और फिर सभी स्टाफ को बंधक बनाकर शोरूम के अंदर जमकर तांडव मचाया. 25 मिनट तक ये बदमाश बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे और 25 करोड़ के जेवरात के अलावा नकदी भी लूटकर ले गए. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर एनकाउंटर करके दो बदमाशों को धर दबोचा.
शोरूम खुलने से लेकर डकैती तक की कहानी
सोमवार को सुबह के 10 बज रहे थे जब तनिष्क शोरूम रोज की तरह खुला. 10:15 बजे सफाई हो रही थी. ठीक 5 मिनट बाद 10:20 बजे दो अपराधी शोरूम में घुसे. दस मिनट के अंदर बांकि के 4 अपराधी भी अंदर पहुंच गए. उसके बाद गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया. जबतक शोरूम के स्टाफ कुछ समझ पाते इन बदमाशों ने सबको एक तरफ किया और बंधक बना लिया. अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. ये बदमाश अंदर पिस्तौल लहराते रहे.
पुलिस की टीम और एसपी पहुंचे
लूटपाट के बाद बदमाश 10:45 बजे फरार हुए तो पुलिस को सूचना मिली. 10:55 बजे नगर पुलिस शोरूम पहुंची. 11:23 बजे एसपी भी शोरूम पहुंचे. पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी. जिसका फुटेज भी पुलिस ने देखा. पहले दो अपराधी शादी के लिए गहने खरीदने के नाम पर शोरूम में घुसे थे.
पुलिस ने हर चौक-चौराहे पर की नाकेबंदी
इधर, दिनदहाड़े हुई इस भीषण डकैती से आरा से लेकर पटना तक हिल गया. हर तरफ सनसनी मच गयी. पुलिस महकमा एक्टिव हुआ. पुलिस ने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया. शहर के सभी चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गयी. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआइटी गठित की गयी.
एनकाउंटर में दो अपराधियों को लगी गोली
पुलिस ने CCTV के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया. छापेमारी चल ही रही थी कि अचानक बड़हरा थाना के बबुरा छोटी पुल के पास अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की और दो अपराधियों के पैर में पुलिस की गोली लगी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. लूटे गए तीन में से दो झोला आभूषण बरामद किया गया.
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के समय तनिष्क का भव्य स्वरूप मौजूद हैं. जहां पर सुबह 10:30 बजे सुबह में पर दो-दो की संख्या में अपराधी अंदर प्रवेश करते गए, जब सभी अपराधी शोरूम के अंदर एकत्रित हुए तो अपना-अपना हथियार निकाला और चेहरे पर मास्क लगा लिया. तनिष्क के सभी स्टाफ को एकत्रित कर कैद कर लिए और सबका मोबाइल भी जप्त कर लिए. इतना करने के बाद लुटेरे अपने काम को अंजाम देने लगे और दो फ्लोर के शो रूम में जितना ज्वेलरी शो केस में लगा था, उसे बड़े बैग में डालते गए.
करीब आधा घण्टा अपराधी शो रूम के अंदर रहे और आराम से भोजपुर के इतिहास के सबसे बड़े लूट को अंजाम दिया. अपराधी लूट के बाद पैदल ही शो रुम से भागे. इस बीच तनिष्क के स्टाफों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई थी.अपराधियों के जाने के बाद भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शो रूम को सीलबंद कर जांच पड़ताल शुरू की.
तनिष्क शो रूम की सेल्सगर्ल सिमरन ने बताया कि सभी अपराधी बहुत ही ट्रेंड लग रहे थे. वो लोग एकदम युवा थे. सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 के अंदर की ही होगी. ये लोग बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हम सभी स्टाफों को एक जगह लाइन से खड़ा कर दिए और बारी-बारी से दो फ्लोर पर लूटपाट किये. लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे बारी-बारी से विभिन्न स्टॉल पर लगे सभी ज्वेलरी को बड़े बैग में डालते गए.
शो रूम के अंदर अपराधी 30 मिनट तक तांडव मचाते रहे. आगे तनिष्क शो रूम की सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि जैसे ही अपराधी अंदर प्रवेश किये वैसे ही हमको शंका हो गया कि यह लोग लूटपाट की घटना को अनजान देने आए हैं. उसी समय शोरूम के अंदर एक जगह छुप गए और डायल 112 को फोन किया. एक बार बात हुई तो लोगों के द्वारा बताया गया कि पुलिस की गाड़ी पहुंच रही है, लेकिन आधा घंटा के अंदर तक पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंची और इस दौरान मेरे द्वारा 25 से 30 कॉल किया गया. पुलिस के द्वारा कोई भी रिस्पांस लूट कांड की घटना को रोकने के लिए नहीं किया गया. अगर पुलिस सही समय पर आ जाती तो अपराधी शोरूम के अंदर ही पकड़े जाते.
तनिष्क शो रूम के स्टोर मैनजर ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में अपराधी अंदर आये और सबको हथियार के बल पर एक जगह कैद कर दिए फिर सबका मोबाइल निकाल अपने पास ले लिए और शो रुम के सभी स्टाल को बारी-बारी लूटते चले गए. शो रूम में जितना भी ज्वेलरी था उसे अपराधी अपने साथ लेते गए. 25 करोड़ से ज्यादा की गहने अपराधी 3-4 बड़े बैग में लूट कर ले गए है. तनिष्क मैनजर ने सुरक्षा को ले कर भोजपुर पुलिस को भी कटघरे में खड़ा किया और उसने भी बताया कि अगर डायल 112 की टीम सही समय पर रेस्पॉन्स देती तो इतनी बड़ी घटना नही होती.
इस मामले में एसपी मिस्टर राज ने बताया कि 5 से 6 की संख्या में अपराधी तनिष्क शो रूम में लूटकांड की घटना को अंजाम दिए है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायएगी. ये सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी चूक है. घटना के 2 घंटे बाद एएसपी परिचय कुमार के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि अपराधी घटना को अंजाम दे कर डोरीगंज के रास्ते छपरा भाग रहे थे तब ही बड़हरा थाना के द्वारा बबुरा छोटीपुल के समीप उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.
तनिष्क लूटकांड से पूरे बिहार में हड़कंप मच गया जिसके बाद शाहबाद डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ एसटीफ एसपी प्रमोद कुमार भी साथ रहे. पुलिस इस घटना के मास्टरमाइंड की तलाश में है.







