बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा होने के आसार हैं. एक दिन पहले भी हिन्दी को तीसरी भाषा के रूप में जगह देने सहित वोटर लिस्ट विवाद पर संसद में विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया था. सत्ता पक्ष की तरफ से भी इसपर विपक्ष के एक-एक हमले का जवाब दिया गया. डीएमके नेता कन्नीमोझी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रदान के बीच तीखी नोकझौंक देखने को मिली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों में मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी का मुद्दा सदन में उठाया और इस पर सदन में चर्चा की मांग की.
सदन में जीरो-आवर्स के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में मतदाता सूचियों को लेकर सवाल उठे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि मतदाता सूची सरकार नहीं बनाती, लेकिन पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरा विपक्ष यह मांग कर रहा है कि मतदाता सूची पर चर्चा हो जाए.
अमित शाह लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पेश करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पेश करेंगे, जिसमें विदेशियों के लिए पासपोर्ट, वीजा और पंजीकरण आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।







