नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
सीएम नीतीश ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
बिहार के अन्य नेताओं ने भी घटना पर जताया दुख
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल शीघ्र स्वस्थ हों.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना दुखद है. भगदड़ की वजह अव्यवस्था नहीं, भारी भीड़ है. प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है फिर भी भगदड़ होना दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है. भगदड़ क्यों मची इसकी जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
मृतकों की पूरी सूची, बिहार के
1. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
2.पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
3.ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
4. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
5. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
6. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
7. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
8. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
9. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, हादसे की होगी जांच
रेलवे बोर्ड में इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने रविवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है और मुआवजा वितरित भी किया जा रहा है ..
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा
गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2.5 लाख
मामूली रूप से घायल लोगों को ₹1.0 लाख का मुआवजा