मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के तहत जमुई पहुंचे। सीएम ने इस दौरे में 890 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 58 योजनाओं का उद्घाटन और 16 का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे खैरा के गरही डैम में पहुंचें। वहां वे गरही डैम और अपर क्यूल जलाशय का निरीक्षण कर पर्यटन की संभावनाओं की समीक्षा की।
इसके बाद सोनपे में महिला कॉलेज, महिला थाना और श्रम विभाग कार्यालय समेत कई योजनाओं का उद्घाटन किया। विकास कार्यों में हरनारायणपुर पुल और सिकरिया गांव मार्ग का निरीक्षण, गढ़ी से लछुआड़ तक पुल निर्माण, जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रगति तालाब, मनरेगा के तहत खेल मैदान और संयुक्त श्रम भवन प्रमुख हैं। इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए थे।

दो मिनट तक जीविका दीदी से की बातचीत
जमुई में जीविका दीदी ने मुख्यमंत्री को भैया कहकर संबोधित किए। सीएम ने जीविका दीदी को बहुत बहुत बधाई दिए। सीएम नीतीश ने इस दौरान दो मिनट तक जीविका दीदी से बात किए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा जीविका दीदी का नाम हो गयाहै।
जीविका दीदी ने इस दौरान कम से कहा के पहले तो हम लोग को कोई पहचानता नहीं था। लेकिन जीविका के कारण हम लोगों को सभी जानने लगा है। सीएम ने जीविका दीदी से कहा कि आप सब कुछ बढ़िया हो गया है आप लोग काम भी अच्छा कर रहे हैं।
डीएम को विशेष ध्यान रखने का दिया आदेश
सीएम ने कहा कि जीविका हम लोग शहरी क्षेत्र में भी काम करेंगे। हमको बहुत अच्छा लगा। मौके पर सीएम ने जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा को इन सब का ध्यान रखिएगा। अब भी महिला है।सब के लिए ध्यान रखिएगा। इन लोगों को कहीं कुछ जरूरत हो तो तुरंत करिएगा। सबसे ज्यादा ध्यान रखिएगा। जीविका दीदी ने सीएम का धन्यवाद किए।

जमुई में कृषि विज्ञान के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जब सीएम नीतीश कुमार पहुंचे तो उन्होंने कृषि विज्ञान के अधिकारियों को जल जीवन हरीयाली के बारे में समझाया। सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बताया कि जल जीवन हरियाली क्यों बोलते हैं।
जल-जीवन-हरियाली बोलिए। बोलिए उसको, पहले जल है फिर हरियाली है तब जीवन है। अधिकारियों ने इसे लेकर सीएम से क्षमा भी मांगा। इसके बाद किसानों को लेकर एक किताब का विमोचन भी किए
प्रगति यात्रा पर जमुई आए सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले खैरा के गरही जलाशय पहुंचे थे, जहां ग्राही जलाशय सिंचाई परियोजना का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया. वहां इको टूरिज्म को लेकर होने वाले काम का मुआयना भी मुख्यमंत्री ने किया. वहां के बाद हेलीकाप्टर से कम सदर प्रखंड के सोनपे पर पहुंचे. जहां महिला थाना, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, संयुक्त श्रम विभाग का उद्घाटन किया फिर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेने के बाद खेल के मैदान और जल- जीवन- हरियाली के तहत बनाए गए तालाब का भी मुआयना किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ संग्रहालय के संवाद कक्ष में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. प्रगति यात्रा पर आए सीएम मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के अलावा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री रत्नेश सदा, सांसद अरुण भारती, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, झाझा एमएलए दामोदर रावत भी मौजूद रहें.







