दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में मात्र 24 घंटे रह गए हैं. लेकिन, दिल्ली में अब अलग ही सियासी दंगल शुरू हो चुका है. कल शाम से ही आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही थी कि उनके उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. उनको फोन किया जा रहा है और 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. मंत्री पद दिया जा रहा है.
आप के आरोप के बाद बीजेपी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी की शिकायत का एलजी ने संज्ञान लेते होते हुए, तुरंत जांच के आदेश दे दिए. वहीं, एनसीबी की टीम जांच के लिए अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह के घर पहुंच चुकी है.
केजरीवाल के घर विधायकों और उम्मीदवारों की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद निकले आप के कई विधायकों के साथ न्यूज18 की टीम ने बातचीत की. कृष्णा नगर से उम्मीदवार विकास बग्गा ने बताया कि बैठक में कल की रणनीति पर चर्चा हुई और विधायकों को कॉल आ रहे हैं उस पर चर्चा हुई. सीलमपुर से उम्मीदवार चौधरी ज़ुबैर अहमद ने मीडिया को बताया कि चौथी बार बहुमत से हमारी सरकार आ रही है. पटेल नगर से उम्मीदवार प्रवेश रतन ने बताया कि काउंटिंग और विधायकों को जो कॉल आ रहे हैं उस पर चर्चा हुई. आप के विधायक मुकेश अहलावत ने न्यूज18 से बात करते हुए उस नंबर को कैमरे को दिखाया, जिससे उनको कॉल आया था.
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. केजरीवाल के घर आप के उम्मीदवारों की बैठक चल रही है. केजरीवाल ने आज सुबह ही इसकी जानकारी दे दी थी कि उनके घर पर उनके सभी 70 उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया गया है. वहीं कल शाम से आप ने आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार को खरीदने की कोशिश की जा रही है. उनको 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है और हार की हताशा में केजरीवाल अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की इमेज ठग और झूठ बोलने वाले नेता की है. साफ दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी हार रही है. इनका सूफड़ा साफ हो रहा है. कोई बोलता है 7 विधायकों को फोन आता है कोई बोलता है 14 को आया कोई बोलता है 15 को आया देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला अगर कोई है तो वह अरविंद केजरीवाल है. कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन पार्टी है. नकारात्मक राजनीति करती है और यही चीज संदीप दीक्षित और मुदित अग्रवाल के बीच दिख रहा है.
केजरीवाल के कैबिनेट में मंत्री मुकेश अहलावत ने दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से पहले दावा किया कि उनको खरीदने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा. मुझे इस नंबर …. से फ़ोन आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे. ‘आप’ छोड़ के आ जाओ. मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और ‘आप’ पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा.’
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में मात्र 24 घंटे रह गए हैं. सभी पार्टियों में हलचल बढ़ गई है. बड़ी खबर आ रही है कि नतिजों से पहले और एग्जिट पोल आने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा विधायकों और सभी 70 उम्मीदवारों के साथ बैठक बुलाई है. अरविंद केजरीवाल ने आज 11.30 बजे अपने आवास पर बुलाया है. अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. एग्जिट पोल 5 फरवरी के मतदान के बाद ही आने लगे थे. टुडेज चाणक्य से लेकर एक्सिस माई इंडिया तक सभी के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी जीतती न आ रही है. टुडेज चाणक्य अपने सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता रहा है. 2015 के दिल्ली विधानभा चुनाव में इसने सटीक अनुमान लगाया था. इस बार टुडेज चाणक्य के अनुसार दिल्ली में भाजपा बहुमत के आकड़े से काफी आगे जाती दिख रही है, वहीं, इसके अनुसार आप को नुकसान होने का अनुमान लगाया है.
बहरहाल जो भी दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में मात्र 24 घंटे ही रह गए है. उसके साफ हो जाएगा कि दिल्ली मे सत्ता का दावेदार कौन होगा? भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी, या फिर कांग्रेस अपनी 10 साल की वनवास खत्म कर दिल्ली संभालेगी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की पार्टी और उनके नेता दिल्ली में हैट्रिक को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं. जो भी हो,
14 एग्जिट पोल में दावा- इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार
दिल्ली चुनाव पर 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें 12 ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में कहा गया है कि AAP की सरकार आ सकती है। एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है, जबकि सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। सभी के ऐवरेज यानी पोल ऑफ पॉल्स में भाजपा को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है।







