मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज पूर्णिया आ रहे हैं, जहां वह करीब 500 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में सबसे पहले सुबह 11:00 बजे मजरा पंचायत के कामाख्या स्थान पहुंचेंगे, जहां वह सबसे पहले मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. फिर जीविका दीदी से बात करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कई स्टॉल का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. सीएम नीतीश कुमार यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 200 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से ढोकवा मोड से एयरपोर्ट तक रोड का शिलान्यास , भुटहा मोड़ से शहर के उत्तरी छोर का रिंग रोड बाईपास का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. वहीं समाहरणालय में बने अध्याधुनिक सभागार का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा रंगभूमि मैदान में खेल ट्रैक और स्विमिंग पूल का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.
सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया में ट्रैफिक सिस्टम में कई तरह के परिवर्तन किए गए हैं, जिसमे काझा से बनभाग होते हुए पूर्णिया आने वाले सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. वहीं पूर्णिया शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसके अलावा मरंगा बाईपास से हरदा होते हुए कुरसेला जाने वाली सडक पर बड़े वाहनों का परिचालन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. वहीं गिरजा चौक से थाना चौक होते हुए वनभाग की ओर जाने वाली सड़क पर सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं किया जाएगा.
इन रूटों पर भी ट्रैफिक सिस्टम में रहेगा बदलाव
इसके अलावा थाना चौक से सर्किट हाउस होते हुए कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं आर एन साह चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं जीरोमाइल गुलाबबाग से कटिहार मोड होते हुए आर एन साह चौक आने वाली सड़क पर सुबह 6:00 से शाम 5:00 बजे तक बड़े वाहनों का तथा दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
खेल मैदान का उद्घाटन
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम जिले को कई सौगात दे सकते हैं। सीएम मजरा में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के साथ मनरेगा योजना के तहत बने खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार कल्याण विभाग की ओर से रुपौली के भिखना में 25.71 लाख, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी में 28.92 लाख और बसंतपुर के नवटोलिया में 28.86 लाख से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे।
सामुदायिक भवन का उद्घाटन
डगरुआ प्रखंड के बभनी में 28.94 लाख और तेघरा पंचायत में 25.71 लाख से बने सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन करेंगे। के. नगर के झुत्री इस्तंबरार पंचायत में 28.70 लाख, बेगमपुर में 27.78 लाख और देवी नगर में 27.78 लाख से बनने वाली सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे।
बनमनखी और के नगर के जयप्रकाश नगर में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 9.80 करोड़ से बने 100 बेड के डॉ. अंबेडकर छात्रावास का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही सीएम नीतीश कुमार डगरुआ में बने नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल भवन का भी उद्घाटन करने के साथ अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
शहर में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक सभी बड़ी वाहनों जैसे कि दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया, बड़े और भारी वाहनों की एंट्री को पूरी तरह बंद।
जिरोमाइल से कटिहार मोड़ होते हुए आरएन साह चौक जाने वाली सड़क पर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक सभी बड़े वाहनों का और दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों जैसे कि तिपहिया, चार पहिया, बड़े और भारी वाहनों के आने-जाने की मनाही होगी।
आरएन साह चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
थाना चौक से सर्किट हाउस होते हुए कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क पर भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आने-जाने की मनाही होगी।
शहरी क्षेत्र में गिरजा चौक से थाना चौक होते हुए बनभाग की ओर जाने वाली सड़क पर भी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों जैसे कि दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया, बड़े और भारी वाहन के जाने की मनाही होगी।
इसके अलावा मरंगा बाइपास से हरदा होते हुए कुर्सेला जाने वाला एनएच-31 पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
काझा से पूर्णिया आने वाली सड़क पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी तरह के वाहन जैसे कि दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया, बड़े और भारी वाहनों के आने जाने की मनाही होगी।
पूर्णिया से बनमनखी और धमदाहा की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बतकजे सभी तरह के बड़ी वाहनों की नो एंट्री होगी।
इस दौरान जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गो के उपयोग के लिए आग्रह किया है।







