सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को जिस तरह गिरफ्तार किया गया, वह चौंकाने वाला है। ‘पुष्पा 2’ के हीरो पर जिस तरह की गैर-जमानती धाराएं लगाई गईं, वो हैरान करने वाली हैं। अल्लू अर्जुन को जेल भेजने में जिस तरह की तेजी दिखाई गई, वो शक पैदा करने वाली है। ऐसा लगा जैसे किसी सुपर पावर की सुपरस्टार से निजी दुश्मनी है। ये सही है कि जिस थिएटर में ‘पुष्पा 2’ फिल्म दिखाई जा रही थी, वहां एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, जिसमें एक महिला दर्शक की भगदड़ में मौत हो गई और कई दर्शक ज़ख्मी हो गए। लेकिन पुलिस तो ऐसे दिखा रही है जैसे अल्लू अर्जुन उस थिएटर की सिक्योरिटी के इंचार्ज थे। अल्लू अर्जुन का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने पुलिस से प्रीमियर के लिए अनुमति ली थी। फिर उनके साथ ये क्यों हुआ? ये सवाल गंभीर है। क्या अल्लू अर्जुन का कसूर ये है कि उनकी फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिट है? क्या उनकी गलती ये है कि ‘पुष्पा 2’ ने 1000 करोड़ रु. का कारोबार किया है? क्या उनका गुनाह ये है कि जब वो थिएटर में दर्शकों का रिएक्शन देखने गए तो वहां ज़बरदस्त भीड़ थी और लोग बेकाबू हो गए? क्या उनका गुनाह ये है कि अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता इस समय टॉप पर है?
अगर हाईकोर्ट समय रहते शुक्रवार को अन्तरिम जमानत न देता, तो अल्लू अर्जुन को बिना किसी कसूर के जेल में रहना पड़ता। इसका पब्लिक पर रिएक्शन हो सकता था। अगर उनके फैंस सड़कों पर उतर आते, कानून व्यवस्था बिगड़ जाती तो कौन जिम्मेदार होता? आम तौर पर लोकप्रिय हस्तियों के मामले में कोई भी सरकार सोच समझकर काम करती है लेकिन अल्लू अर्जुन के मामले में जानबूझकर ऐसा क्यों किया गया, ये एक रहस्य है, जिसका सच सामने आना जरूरी है।
भगदड़ के पीड़ित परिवार से क्यों नहीं मिले अल्लू अर्जुन?
जेल से रिहा होने के बाद कई लोगों ने तेलुगु सुपरस्टार से सवाल किया कि वह मृतका रेवती के परिवार और उनके घायल बेटे श्री तेज से अस्पताल में क्यों नहीं मिले. वहीं रविवार रात अल्लू अर्जुन ने एक बयान जारी कर इस सवाल का जवाब दे दिया.
अल्लू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए अपने नोट में लिखा था, “मैं श्री तेज के बारे में बहुत ज्यादा कंसर्न हूं, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से मेडिकल केयर में है. चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण, मुझे उनसे और उनके परिवार मिलने न जाने की सलाह दी गई है. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए कमिटेड हूं. मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं, और मैं उनसे और उनके परिवार से जल्द से जल्द मिलने के लिए उत्सुक हूं. ”
मृतका के पति ने अल्लू के खिलाफ केस वापस लेने की कही थी बात
बता दें कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद, मृतका रेवती के पति एम भास्कर ने कहा था कि वह अभिनेता के खिलाफ मामला वापस लेने को तैयार हैं. उन्होंने मीडिया से कहा था, “मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था, इसलिए हम वहां गए. जिस भगदड़ से मेरी पत्नी की मौत हुई, उससे अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं है.”
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बीच, पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके हिंदी डब वर्जन ने भी भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की है और देश भर में सभी भाषाओं में ये 900 करोड़ के पार हो गई है.







