राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद चंदन सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शराबबंदी को लेकर विपक्ष के द्वारा शराबबंदी पर सवाल उठाना या विपक्ष के द्वारा शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात बेहद ही आश्यर्चजनक है।
नेताओं ने कहा कि राज्य में महिलाओं ने शराबबंदी लागू करने को लेकर बडा आंदोलन खडा किया था और महिलाओं की ही मांग पर नीतीश कुमार ने शराबबंदी की थी जो सफल है मगर धंधेबाजों की वजह से छपरा‚ सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई अनगिनत मौत बेहद ही दुखद है। राष्ट्रीय लोजपा की पूरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। इतनी बडी ह्रदय विदारक घटना को राज्य सरकार बेहद ही गंभीरता से लेना चाहिए और उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कारवाई की जानी चाहिए। सरकार को इसकी भी जांच करानी चाहिए कि इस तरह की घटनाएं सारण प्रमंडल में ही ज्यादा क्यों होती हैं। इन मामलों में बिहार पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
राष्ट्रीय लोजपा ने सरकार से छपरा‚ सीवान व गोपालगंज में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों के पर्याप्त मुआवजा एवं सहायता देने की मांग राज्य सरकार से की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि शराबबंदी के हो रही घटनाओं पर मजबूती से रोक लगाने और कानून को सख्ती से अमल में लाने को लेकर सभी राजनीतिक दल से भी सर्वदलीय बैठक बुलाकर सुझाव राज्य सरकार को लेना चाहिए।







