एनआईए जम्मू-कश्मीर के रियासी बस हमले (Reasi Bus Terror Attack) से जुड़े मामले में सात स्थानों पर तलाशी ले रही है। जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, वे हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) से जुड़े हैं।
बता दें कि, 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला किया था। रियासी आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई थी। कई लोग घायल भी हुए थे। रियासी टेरर अटैक की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। आतंकियों ने शिव की खोड़ी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर ओपन फायरिंग की थी। इस हमले के बाद बस खाई में गिर गई थी। इसके बावजूद आतंकी 20 मिनट तक फायरिंग करते रहे। लोगों ने पत्थरों के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई थी।
17 जून से जांच कर रही है NIA गृह मंत्रालय ने 17 जून को आतंकी हमले की जांच का जिम्मा NIA को दे दिया था। एजेंसी ने हाइब्रिड आतंकवादियों और OGW से जुड़े पांच ठिकानों की तलाशी ली थी। इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ हकीन दीन से मिले इनपुट के बाद शुक्रवार 27 सितंबर को इन नए ठिकानों पर छापा मारा गया है।
NIA की जांच में यह सामने आया था कि हाकम ने आतंकियों को पनाह, गोला-बारूद और खाना दिया था। इसके बाद हुई तलाशी में आतंकवादियों और OGW के बीच कई कनेक्शन जोड़ने वाली कई चीजें जब्त की गई थी।