बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र के नई सड़क रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता सह पुजारी श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर कर दी गयी. जानकारी के अनुसार हत्या की इस वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि घर से थोड़ी दूरी पर ही मुन्ना शर्मा को गोली मार दी गयी, जिसके बाद एनएमसीएच में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पटना में चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर अपराधियों ने भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी। घटना आज सुबह 4 बजे की है। रविवार को श्याम सुंदर के बेटे का छेका था। वो अपने रिश्तेदारों को छोड़ने गए थे। उन्हें ऑटो में बिठाकर लौट रहे थे, तभी 3 बदमाशों ने घेर लिया। घटना पटना सिटी की है, जहां मंगल तालाब के पास श्याम सुंदर घर आने के लिए ऑटो पकड़ने पहुंचे थे।
दोनों अपराधी चेन छीनने लगे। श्याम सुंदर ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके सिर में गोली मार दी। दूसरा चाकू से वार करता रहा।
सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्याम सुंदर पटना सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे।
सीसीटीवी में श्याम सुंदर को गोली मारते दिखे अपराधी
सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हुई है। इसमें दिख रहा है कि श्याम सुंदर सड़क किनारे बैठे हुए हैं। थोड़ी देर में एक बाइक से 3 अपराधी आते हैं और चेक छीनने की कोशिश करने लगते हैं। श्याम सुंदर इसका विरोध करते हैं एक अपराधी उन्हें सिर में गोली मारता है। दूसरा चाकू से हमला करने लगता है। तीनों चेन लूटने के बाद एक ही बाइक से वहां से भाग निकलते हैं। इस दौरान वहां खड़े लोग पहले तो चुपचाप सब देखते रहते हैं। गोली मारते ही वहां से भाग निकलते हैं।
कल ही बेटे का छेका किया था
बताया जा रहा है कि रविवार को मुन्ना शर्मा के बेटे का छेका था। सोमवार की सुबह मुन्ना शर्मा अपने रिश्तेदारों को छोड़ने मंगल तालाब के नजदीक ऑटो पकड़ने पहुंचे थे। वहां से लौटने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
FSL की टीम कर रही जांच
पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सोमवार की सुबह धारदार हथियार से हमला कर मुन्ना शर्मा की हत्या का मामला सामने आ रहा है। मुन्ना शर्मा भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं। इस केस में FSL टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम की मदद ली जा रही है।
पटना में 6 महीने में हत्या की 175, लूट की 108 और डकैती की 23 वारदात
पटना जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। लगातार हो रही स्नेचिंग और लूट की घटनाओं से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लूट, स्नेचिंग और चोरी करने वाले कई अपराधी हाल में जेल से छूटे हैं और दाेबारा घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। हालांकि कई घटनाएं ऐसी हैं, जिनमें पुलिस ने कार्रवाई की है।
बीते 6 महीने में पटना पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती के 75 प्रतिशत, वाहन चोरी के 32 प्रतिशत, बंद घरों में चोरी के 18 प्रतिशत मामलों का खुलासा किया है। ये आंकड़े पटना पुलिस के ही हैं।
पटना जिले में जनवरी से जून 2024 तक हत्या की 172, लूट की 108, डकैती की 23, बंद घरों में चोरी की 489 और वाहन चोरी की 2936 घटनाएं हो चुकी हैं। पटना जिले में चार एसपी हैं। इन 6 महीनों में हत्या, लूट, डकैती, घर में चोरी और वाहन चोरी की सबसे अधिक घटनाएं एसपी पूर्वी के इलाके में हुई हैं। पटना पूर्वी में हत्या की 61, डकैती की 12, लूट की 36, घर में घुसकर चोरी की 170 और वाहन चोरी की 1392 घटनाएं हुई हैं।