बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में बड़ी घटना सामने आई है, जहां सीबी 38 नंबर क्वार्टर में रह रही सिपाही नीतू कुमारी सहित चार लोगों का शव बरामद किया गया है. नीतू कुमारी के दो बच्चे और उनकी सास का गला काटकर हत्या की गयी है. वहीं नीतू कुमारी की ईट से कुच-कुच कर हत्या कर दी गई है. वहीं पति का शव पंखे से लटका हुआ मिला है.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक विवेकानंद वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि सुबह जब दूध देने के लिए दूध वाला आया तब दरवाजा नहीं खुला इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा की पांचो लोगों का शव पड़ा हुआ है.
वही घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें पति ने लिखा है कि नीतू ने दोनों बच्चों और मां की हत्या की है जिसके बाद उसने नीतू की हत्या कर दी और खुद भी सुसाइड कर लिया है. वहीं पुलिस उप महा निरीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का भी सामने आ रहा है, जिसको लेकर नीतू और उसके पति में बराबर झगड़ा होता था और कई बार यह झगड़ा सड़कों पर भी देखने को मिलता था. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
पुलिस लाइन में एंट्री बंद
पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका दिया है। पुलिस लाइन में जाने वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








