भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जहां भारी गिरावट देखने को मिली थी और निवेशकों को करीब 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो वहीं मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगलमय दिखाई दे रहा है. बाजार की शुरुआत अच्छी हुई सेंसेक्स 900 अंक के ऊछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी में 278 अंकों का जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
मंगलवार को सुबह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. हालांकि सोमवार की गिरावट की भरपाई नहीं हो पाई. इसमें अभी तीन-चार दिन का वक्त लग सकता है. मंगलवार को सेंसेक्स 220 अंक के उछाल के साथ 78981 पर खुला जो एक समय 944 अंक की तेजी के साथ 79,693.64 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 134 अंक के उछाल के साथ 24189 अंक पर खुला. उसके बाद ये 278 अंक चढ़कर 24,334.10 पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी 600 अंक के उछाल के साथ 50,660 लेवल पर पहुंच गया.
अमेरिकी शेयर बाजार में भी उछाल
उधर अमेरिकी शेयर बाजार में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है. इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,759.40 पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 662.10 अंक यानी 2.68 फीसदी गिरकर 24,055.60 पर बंद हुआ था.
चार बड़ी बातें जिस कारण बाजार में तेजी
1. रिजर्व बैंक की मीटिंग: रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से शुरू हो रही है। 8 अगस्त 2024 को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी देंगे। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि RBI ब्याज दरें 6.5% पर अपरिवर्तित रहेंगी।
2. कंपनियों के तिमाही नतीजे: इस हफ्ते 900 से ज्यादा कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। आज टाटा पावर, TVS मोटर्स, बाटा, रेमंड जैसी कंपनियां अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। कंपनियों के नतीजों का असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ता है।
3. ग्लोबल मार्केट की चाल: सोमवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 2.60% गिरकर 38,703 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 3.43% गिरा। ये 16,200 के स्तर पर बंद हुआ। आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 10% ऊपर है। गिफ्ट निफ्टी भी 0.81% चढ़ा है।
4. विदेशी और घरेलू निवेशक: फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 5 अगस्त को ₹10,073.75 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹9,155.55 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी, घरेलू निवेशक अभी भी खरीदारी कर रहे हैं।
अमेरिकी बाजार में लगभग 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट
सोमवार को अमेरिकी बाजार S&P 500 3% गिर गया, सितंबर 2022 के बाद ये इसका सबसे खराब दिन रहा। इस गिरावट के साथ इंडेक्स जुलाई में अपने ऑलटाइम हाई से 8.5% नीचे आ गया, लेकिन यह अभी भी 2024 में 8.7% ऊपर है।
बाजार को गिराने में सबसे आगे टेक कंपनियों के स्टॉक रहे। एपल के शेयर में 4.8% की गिरावट आई, जबकि मेटा और एनवीडिया में 2.5% और 6.4% की गिरावट देखी गई। इकोनॉमिक स्लोडाउन के कारण अमेरिकी बाजारों में ये गिरावट आई है।







